Dividend Stocks: ये कंपनी कराएगी डबल फायदा! 150% डिविडेंड के बाद स्टॉक में बनेगा तगड़ा पैसा, ब्रोकरेज दे रहे BUY की सलाह
Indraprastha Gas के शेयरों में आज 2 फीसदी से ज्यादा की तेजी है. हालांकि, ऑयल एंड गैस इंडेक्स में 5 फीसदी की भारी गिरावट है. कंपनी ने दिसंबर तिमाही के साथ-साथ 150 फीसदी के डिविडेंड का ऐलान किया है. ब्रोकरेज भी इस स्टॉक को लेकर बुलिश हैं.
Dividend Stocks: दिसंबर तिमाही के लिए रिजल्ट की घोषणा करने के बाद आज इंद्रप्रस्थ गैस लिमिटेड के शेयरों (IGL Share Price) में तेजी है. यह शेयर 2 फीसदी की तेजी के साथ 420 रुपए के स्तर पर बना हुआ है. शेयर बाजार में जारी बिकवाली में आज ऑयल एंड गैस इंडेक्स में करीब 5 फीसदी की गिरावट है. इसके बावजूद यह शेयर आज मजबूती दिखा रहा है. रेवेन्यू में उछाल के बावजूद तीसरी तिमाही में कंपनी के नेट प्रॉफिट में गिरावट दर्ज की गई. कंपनी ने डिविडेंड (IGL Dividend Announcements) की भी घोषणा की है. आईजीएल ने फेस वैल्यु के आधार पर 150 फीसदी के अंतरिम डिविडेंड का ऐलान किया है. ब्रोकरेज भी इंद्रप्रस्थ गैस को लेकर बुलिश हैं.
Indraprastha Gas ने 150% डिविडेंड का किया ऐलान
बात पहले डिविडेंड की करते हैं. Indraprastha Gas ने 2 रुपए के फेस वैल्यु के आधार पर 150 फीसदी डिविडेंड का ऐलान किया है. कंपनी ने 3 रुपए प्रति शेयर का ऐलान किया है. यह अंतरिम डिविडेंड है. रिकॉर्ड डेट 7 फरवरी तय किया गया है. चालू वित्त वर्ष में इससे पहले कंपनी ने 15 सितंबर को 5.50 रुपए के फाइनल डिविडेंड का ऐलान किया था.
Indraprastha Gas के लिए टारगेट
ब्रोकरेज की बात करें तो मार्गन स्टैनली ने Indraprastha Gas लिमिटेड में ओवरवेट की रेटिंग दी है. टारगेट प्राइस 479 रुपए का दिया है. सीएनजी डिमांड और ग्रोथ रोबूस्ट बने रहने की उम्मीद है. CITI ने खरीदारी की सलाह को बरकरार रखा है. टारगेट प्राइस 490 रुपए से घटाकर 480 रुपए कर दिया गया है. जेफरीज ने खरीदारी की सलाह दी है. टारगेट 450 रुपए से बढ़ाकर 475 रुपए कर दिया गया है. Macquarie ने आउट परफॉर्म से रेटिंग घटाकर न्यूट्रल कर दिया है. टारगेट 450 रुपए का रखा है.
Indraprastha Gas का रिजल्ट
TRENDING NOW
रिजल्ट की बात करें तो इंद्रप्रस्थ गैस लिमिटेड (Indraprastha Gas) की तीसरी तिमाही की नेट सेल्स 67.5 फीसदी उछाल के साथ 3710.81 करोड़ रही. नेट प्रॉफिट 10.86 फीसदी गिरावट के साथ 334 करोड़ रहा. EBITDA 3.15 फीसदी गिरावट के साथ 484.21 करोड़ रहा. अर्निंग पर शेयर यानी EPS 5.35 रुपए से घटकर 4.77 रुपए रह गया.
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें
12:21 PM IST