Dividend Stocks: तीन साल में 1000% रिटर्न देने वाले इस स्मॉलकैप मल्टीबैगर ने जारी किया डिविडेंड, जानें पूरी डीटेल
Dividend Stocks: स्पेशिएलिटी रीटेल सेक्टर की मल्टीबैगर स्मॉलकैप कंपनी Brand Concepts ने अपने पहले डिविडेंड का ऐलान किया है. इस स्टॉक ने तीन साल में 1000 फीसदी का बंपर रिटर्न दिया है.
Dividend Stocks: ग्लास और ग्लास प्रोडक्ट बनाने वाली एक मल्टीबैगर स्मॉलकैप कंपनी ने डिविडेंड (Multibagger Smallcap Company) का ऐलान किया है. BSE को शेयर की सूचना के मुताबिक, इस कंपनी ने पहले डिविडेंड का ऐलान किया है. बोर्ड ऑफ डायरेक्टर्स की बैठक में प्रति शेयर 50 पैसे के डिविडेंड (Brand Concepts announce dividend) का ऐलान किया गया है. 20 मार्च को यह स्टॉक 2.32 फीसदी की गिरावट के साथ 217.10 रुपए के स्तर पर बंद हुआ. इस कंपनी ने तीन साल में 1000 फीसदी का रिटर्न दिया है.
30 मार्च को है रिकॉर्ड डेट
बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज की वेबसाइट पर उपलब्ध डेटा के मुताबिक, इस शेयर के लिए फेस वैल्यु 10 रुपए है. इस आधार पर 5 फीसदी यानी 50 पैसे प्रति शेयर के डिविडेंड (Brand Concepts dividend amount) का ऐलान किया गया है. 30 मार्च 2023 को रिकॉर्ड डेट (Record Date) फिक्स किया गया है, जबकि 16 अप्रैल को डिविडेंड का भुगतान कर दिया जाएगा.
TRENDING NOW
3 साल में 1000 फीसदी का रिटर्न
सोमवार को यह शेयर (Brand Concepts Share Price) 217 रुपए के स्तर पर बंद हुआ. 52 हफ्तों का उच्चतम स्तर 304 रुपए है, जबकि न्यूनतम स्त 62.15 रुपए है. इस स्टॉक के प्रदर्शन की बात करें तो एक हफ्ते में 4 फीसदी की गिरावट आई है. एक महीने में 2.47 फीसदी, तीन महीने में 17.58 फीसदी और इस साल अब तक 25 फीसदी का करेक्शन आया है. एक साल में इसमें 222 फीसदी और तीन साल में 1000 फीसदी का बंपर रिटर्न दिया है.
मार्केट कैप 228 करोड़ रुपए
BSE डेटा के मुताबिक, कंपनी का मार्केट कैप 228 करोड़ रुपए (Brand Concepts market cap) है. टर्नओवर 8.49 लाख रुपए है. दिसंबर तिमाही के रिजल्ट की बात करें तो नेट सेल्स 69.72 फीसदी उछाल के साथ 45.36 करोड़ रुपए रही. नेट प्रॉफिट 97.89 फीसदी उछाल के साथ 2.89 करोड़ रुपए रहा. ऑपरेशनल प्रॉफिट 70.6 फीसदी उछाल के साथ 6.50 करोड़ रहा.
(Disclaimer: यह एक स्मॉलकैप कंपनी है, जिसमें बहुत ज्यादा वोलाटिलिटी रहती है. किसी भी स्टॉक में निवेश करने का फैसला अपने एडवाइजर की मदद से लें. जी बिजनेस स्टॉक में निवेश को लेकर किसी तरह का विचार या सुझाव नहीं दे रहा है)
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें
11:01 PM IST