Diwali Pick: इस Auto Stock पर एक्सपर्ट बुलिश, कहा- खरीदें; 1 साल में मिल सकता है 46% तक का तगड़ा रिटर्न
DII PICK: जेएम फाइनेंशियल सर्विसेज के अक्षय भागवत ने ऑटोमोबाइल्स स्पेस की कंपनी ओलेक्ट्रा ग्रीनटेक (Olectra Greentech Ltd) को चुना है. इस शेयर में अगले 1 साल के नजरिए से खरीदारी की सलाह है.
DII PICK
DII PICK
DII PICK: दिवाली से पहले बाजार में हलचल है. ग्लोबल सेंटीमेंट्स के चलते हर दिन उतार-चढ़ाव है. ऐसे में लंबी अवधि के नजरिए से क्वॉलिटी स्टॉक्स में निवेश का यह अच्छा मौका है. जी बिजनेस पर मार्केट एक्सपर्ट हर दिन दिवाली इन्वेस्टमेंट आइडिया (DII) में चुनिंदा स्टॉक्स में निवेश की सलाह दे रहे हैं. जेएम फाइनेंशियल सर्विसेज के अक्षय भागवत ने ऑटोमोबाइल्स स्पेस की कंपनी ओलेक्ट्रा ग्रीनटेक (Olectra Greentech Ltd) को चुना है. इस शेयर में अगले 1 साल के नजरिए से खरीदारी की सलाह है.
Olectra Greentech: क्या हैं ट्रिगर
मार्केट एक्सपर्ट अक्षय भागवत ने कहा कि DII Pick में पसंदीदा शेयर ओलेक्ट्रा ग्रीनटेक है. मंथली चार्ट पर यह शेयर बहुत मजबूत अपट्रेंड में ट्रेड हो रहा है. इस शेयर का ऑल टाइम हाई 2221 का बना है. हाल में जो स्विंग लो जून 2024 में था, वो 1458 था. शेयर ने एक बेसिंग फॉर्मेशन का कन्फर्मेंशन दिया है.
Olectra Greentech: क्या हैं ट्रिगर
मार्केट एक्सपर्ट का कहना है कि शेयर का बेस 1500 में बना है. यहां से शेयर में एक अपट्रेंड जारी होगा, जिसके चलते 1 साल के निवेश के नजरिए से टारगेट 2375 और 2515 बनेगा. 1392 पर स्टॉपलॉस लगाकर मौजूदा ट्रेड पर खरीदारी कर सकते हैं.
🎇🌟 दिवाली से पहले निवेश की तैयारी - निवेश के लिए शानदार 'DII PICK'
— Zee Business (@ZeeBusiness) October 15, 2024
दिवाली के दमदार रिटर्न वाले शेयर
मुनाफे के लिए कहां निवेश का मौका?
जेएम फाइनेंशियल सर्विसेज के अक्षय भागवत की 'DII PICK'@AKSHAYPBHAGWAT1 pic.twitter.com/me9YU19w5E
TRENDING NOW
03:22 PM IST