ये 3 Defence PSU स्टॉक बनेंगे रॉकेट! तुरंत खरीद लें, ₹2.23 लाख करोड़ को रक्षा खरीद मंजूरी का दिखेगा दम
Defence PSU Stocks to Buy: ब्रोकरेज हाउस एंटिक स्टॉक ब्रोकिंग (Antique Stock Broking) का कहना है कि DAC की रक्षा खरीद को मंजूरी भारतीय डिफेंस मैन्युफैक्चरर्स जैसेकि HAL, BDL और BEL के लिए जबरदस्त मौका है. ब्रोकरेज इन Stocks पर बुलिश है.
Defence PSU stocks
Defence PSU stocks
Defence PSU Stocks to Buy: रक्षा अधिग्रहण परिषद (DAC) की ओर से 2.23 लाख करोड़ की रक्षा खरीद की मंजूरी का असर शुक्रवार (1 दिसंबर) सरकारी डिफेंस शेयर (Defence PSU Stocks) पर देखने को मिला. सरकारी डिफेंस कंपनियों के दमदार ऑर्डरबुक और बेहतर रेवेन्यू आउटलुक के दम पर इन कंपनियों स्टॉक्स में आगे भी तगड़ा उछाल देखने को मिल सकता है. ब्रोकरेज हाउस एंटिक स्टॉक ब्रोकिंग (Antique Stock Broking) का कहना है कि DAC की रक्षा खरीद को मंजूरी भारतीय डिफेंस मैन्युफैक्चरर्स जैसेकि हिंदुस्तान एयरोनॉटिक्स (HAL), भारत डायनेमिक्स (BDL) और भारत इलेक्ट्रॉनिक्स (BEL) के लिए जबरदस्त मौका है. ब्रोकरेज इन तीनों Defence PSU Stocks पर बुलिश है.
रक्षा अधिग्रहण परिषद (DAC) ने भारतीय डिफेंस फोर्सेस की ऑपरेशनल क्षमताओं को बढ़ाने के लिए 2.23 लाख करोड़ रुपये के प्रस्तावों को मंजूरी दे दी है. सरकार ने FY24 में, पूंजीगत खरीद की अलग-अलग कैटेगरी के अंतर्गत करीब 2.76 लाख करोड़ रुपये के प्रस्तावों को आवश्यकता की स्वीकृति (AoN) दी है, जो DAP2020 के मुताबिक घरेलू मैन्युफैक्चरिंग को बढ़ावा देता है.
HAL, BDL & BEL: निवेशकों को होगी तगड़ी कमाई
डिफेंस सेक्टर के इस बड़े अपडेट पर ब्रोकरेज हाउस एंटिक स्टॉक ब्रोकिंग ने Defence PSUs शेयरों हिंदुस्तान एयरोनॉटिक्स (HAL), भारत डायनेमिक्स (BDL) और भारत इलेक्ट्रॉनिक्स (BEL) पर खरीदारी की सलाह दी है. HAL पर 2589 (28x 1HFY26E EPS) के टारगेट के साथ खरीदारी की सलाह है. BDL को 1420 (28x 1HFY26E EPS) के टारगेट के लिए खरीदना है जबकि BEL (28x 1HFY26E EPS) के लिए ब्रोकरेज ने 1161 का लक्ष्य रखा है.
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
ब्रोकरेज का कहना है कि FY24 में 2.79 लाख करोड़ रुपये के AoN प्रोजेक्ट्स के लिए मंजूरी मिली है. हमारा मानना है कि HAL, BDL & BEL जैसे डिफेंस PSUs के लिए नियर टू लॉन्ग टर्म के लिए मजबूत ग्रोथ का मौका है. इसलिए इन तीनों शेयरों पर खरीदारी की सलाह है. शुक्रवार को सेशन में BDL में 5 फीसदी से ज्यादा की तेजी देखने को मिली. HAL 3 फीसदी से ज्यादा और BEL 1 फीसदी से ज्यादा की बढ़त बनाने में कामयाब रहे.
Defence PSU Stocks: ब्रोकरेज की राय
ब्रोकरेज के मुताबिक, DAC से मिली मंजूरी का सबसे बड़ा फायदा HAL को हो सकता है. ऐसा इसलिए क्योंकि DAC ने 65 हजार करोड़ रुपए के 97 LCA मार्क 1A फाइटर जेट के अधिग्रहण के प्रस्ताव को मंजूरी दी है. इसी के साथ भारतीय वायुसेना को ये आधुनिक फाइटर जेट मिलने का रास्ता साफ हो गया है. काउंसिल ने 156 LCH प्रचंड हेलिकॉप्टर और 84 Su-30MKI फाइटर्स को खरीदने के अपग्रेड प्लान को मंजूरी दी है. HAL का FY23 में ऑर्डर बुक करीब 82,000 करोड़ रुपये का है.
ब्रोकरेज का कहना है कि BEL का 1HFY24 ऑर्डर इनफ्लो 15400 करोड़ रुपये (+574% YoY) है. इसमें बड़ा ऑर्डर BDL और कोचीन शिपयार्ड से मिला है. कंपनी के पास करीब 68700 करोड़ का ऑर्डर बैकलॉग है. BDL की बात करें तो कंपनी का ऑर्डर मोमेंटम बना हुआ है. FY27E तक 25,000 करोड़ का ऑर्डर होने की उम्मीद है. 1HFY24 में BDL के पास 1660 करोड़ का ऑर्डर था.
(डिस्क्लेमर: यहां शेयर में निवेश की सलाह ब्रोकरेज ने दी है. ये जी बिजनेस के विचार नहीं हैं. निवेश से पहले अपने एडवाइजर से परामर्श कर लें.)
03:54 PM IST