₹250 से सस्ता स्मॉलकैप शेयर पोर्टफोलियो में भरेगा 'मिठास'; शॉर्ट से लॉन्ग टर्म निवेशक तुरंत खरीदें
10 सितंबर के दिन शेयर बाजार उतार-चढ़ाव के साथ ट्रेड कर रहा है. ऐसे में किस शेयर में खरीदारी करनी है, इस पर मार्केट एक्सपर्ट की राय ले सकते हैं. मार्केट एक्सपर्ट का मानना है कि ये शेयर निवेशकों की मोटी कमाई करा सकता है.
भारतीय शेयर बाजार में खरीदारी करनी है तो एक्सपर्ट की राय में दांव लगा सकते हैं. मार्केट एक्सपर्ट संदीप जैन ने खरीदारी के लिए एक दमदार स्टॉक को चुना है. ये शेयर शॉर्ट से लॉन्ग टर्म के लिहाज से पोर्टफोलियो में शामिल किया जा सकता है. 10 सितंबर के दिन शेयर बाजार उतार-चढ़ाव के साथ ट्रेड कर रहा है. ऐसे में किस शेयर में खरीदारी करनी है, इस पर मार्केट एक्सपर्ट की राय ले सकते हैं. मार्केट एक्सपर्ट का मानना है कि ये शेयर निवेशकों की मोटी कमाई करा सकता है.
एक्सपर्ट संदीप जैन को इस शेयर भरोसा
मार्केट एक्सपर्ट संदीप जैन (Sandeep Jain) को DCM Shriram Ind पर भरोसा है. एक्सपर्ट ने इस शेयर पर खरीदारी की राय दी है. एक्सपर्ट ने कहा कि कंपनी का डीमर्जर होने वाला है और इसकी घोषणा हो चुकी है. कंपनी कई सारे सेक्टर्स के लिए काम करती है. एक्सपर्ट ने बताया कि उन्होंने पहली भी इस शेयर पर खरीदारी की राय दी थी और अब ये मल्टीबैगर बन चुका है.
💎जैन सा'ब के GEMS...
— Zee Business (@ZeeBusiness) September 10, 2024
आज DCM Shriram Ind को क्यों चुना संदीप जैन ने ?
संदीप जैन से जानिए कंपनी के फंडामेंटल्स, तेजी के ट्रिगर्स और टार्गेट..@SandeepKrJainTS #StockMarket #StockToWatch #DCMShriramInd pic.twitter.com/GKDGINYuCM
DCM Shriram Ind - Buy
CMP - 194
Target Price - 240/250
Duration - 6-12 महीने
कैसे हैं कंपनी के फंडामेंटल्स?
TRENDING NOW
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
Intraday में बनेगा तगड़ा पैसा! पोर्टफोलियो में रख लें ये 5 शेयर, एक्सपर्ट ने बताया टारगेट और स्टॉप लॉस
लंबी अवधि के निवेशक इस शेयर में पैसा लगा सकते हैं. कंपनी का स्टॉक 14 के पीई मल्टीपल पर ट्रेड कर रहा है. पिछले 3 साल में प्रॉफिट की ग्रोथ 21 फीसदी रही है. जून 2023 में कंपनी ने 27 करोड़ रुपए का मुनाफा पेश किया था और जून 2024 तिमाही में 31 करोड़ रुपए का मुनाफा पेश किया था. कंपनी में घरेलू और विदेशी निवेशकों की हिस्सेदारी 10 फीसदी है. एक्सपर्ट का कहना है कि इस शेयर के फंडामेंटल्स सॉलिड हैं और ये सस्ते वैल्यूएशन पर ट्रेड कर रहे हैं.
(डिस्क्लेमर: यहां स्टॉक्स में निवेश की सलाह मार्केट एक्सपर्ट द्वारा दी गई है. ये जी बिजनेस के विचार नहीं हैं. निवेश से पहले अपने एडवाइजर से परामर्श कर लें.)
01:36 PM IST