बिजनेस अपडेट के बाद Dabur के स्टॉक में दबाव, मोतीलाल ओसवाल ने बढ़ाया टारगेट, मिल सकता है 21% रिटर्न
Dabur India Stock Price: मार्जिन में दबाव से डाबर इंडिया के शेयर में 2 फीसदी गिरावट आई. बिजनेस अपडेट में Dabur India ने कहा कि जुलाई-सितंबर तिमाही के दौरान महंगाई बढ़ने से कंपनी का ऑपरेटिंग मार्जिन कम हो सकता है.
Motilal Oswal ने डाबर इंडिया पर खरीदारी की सलाह बरकरार रखी है. (ZeeBiz)
Motilal Oswal ने डाबर इंडिया पर खरीदारी की सलाह बरकरार रखी है. (ZeeBiz)
Dabur India Stock Price: देश की दिग्गज एफएमसीजी कंपनी डाबर इंडिया (Dabur INdia) के शेयर में आज 2% तक की गिरावट दर्ज की गई. BSE पर शेयर गिरकर 534.40 रुपये के भाव पर आ गया. डाबर इंडिया के शेयर में कमजोरी बिजनेस अपडेट के बाद आई है. बिजनेस अपडेट में Dabur India ने कहा कि जुलाई-सितंबर तिमाही के दौरान महंगाई बढ़ने से कंपनी का ऑपरेटिंग मार्जिन कम हो सकता है.
FMCG कंपनी ने 30 सितंबर, 2022 को समाप्त तिमाही के दौरान परफॉर्मेंस पर एक अपडेट साझा किया, जिसमें कहा गया कि महंगाई चरम स्तर पर थी जिसने ग्रॉस मार्जिन को प्रभावित किया है. तिमाही के दौरान महंगाई के साथ जियोपॉलिटिकल स्थिति ने बिजनेस को प्रभावित किया है. कंपनी ने कहा कि उसके घरेलू बिजनेस का प्रदर्शन स्थिर रहा.
रेवेन्यू में मिड-सिंगल डिजिट ग्रोथ की उम्मीद
TRENDING NOW
बिजनेस अपडेट में कंपनी ने कहा कि दूसरी तिमाही में कंपनी के रेवेन्यू में मिड-सिंगल डिजिट ग्रोथ की उम्मीद है. Q2FY22 में फूड एंड बेवरेजेज सेगमेंट में डबल डिजिट 43% ग्रोथ है. ग्रामीण बाजारों में बिक्री कमजोर रही. आय में 5% ग्रोथ की उम्मीद है. आने वाले समय में महंगाई में नरमी और त्योहारी सीजन से खपत में बपढ़ोतरी से दूसरी छमाही में मदद मिलेगी. अंतर्राष्ट्रीय कारोबार में डबल डिजिट रेवेन्यू ग्रोथ की उम्मीद है. हालांकि, तुर्की और मिस्र जैसे बाजारों में करेंसी डिवैल्युएशन से तिमाही में ग्रोथ प्रभावित हुआ है.
मोतीलाल ओसवाल ने बढ़ाया टारगेट
घरेलू ब्रोकरेज Motilal Oswal का मानना है कि FY24 में डाबर के मार्जिन में सुधार आ सकता है. उसका कहना है कि नियर टर्म में एफएमसीजी कंपनी की अन्य कंपनियों की तुलना में बेहतर दिख रही है. कंपनी की अर्निंग बेहतर रह सकती है. नए सीईओ द्वारा पावर ब्रांड्स, डिस्ट्रीब्यूशन, लॉन्च और बेहतर एनालिटिक्स की वजह से मीडियम-टर्म में रेवेन्यू ग्रोथ आकर्षक बना है.
Motilal Oswal ने डाबर इंडिया पर खरीदारी की सलाह बरकरार रखी है. उसने प्रति शेयर टारगेट 660 रुपये का रखा है. 6 अक्टूबर 2022 को शेयर 545.45 रुपये के भाव पर बंद हुआ था. इस भाव से शेयर में आगे 21 फीसदी का रिटर्न मिल सकता है.
डाबर इंडिया के शेयर ने पिछले एक साल में 12% से ज्यादा की गिरावट के साथ बाजार में अंडरपरफॉर्म किया है, जबकि निफ्टी50 में करीब 3 फीसदी की गिरावट आई है.
05:49 PM IST