Stocks to buy: तेल के खेल के बीच इन 5 ऑयल कंपनियों में बंपर कमाई के मौके, 75% तक मिल सकता है रिटर्न
Stocks to buy: कच्चे तेल की कीमत पर इस समय दबाव बना हुआ है. ब्रोकरेज फर्म ICICI Securities ने कहा कि अगले 12 महीने तक कीमत पर दबाव बना रहेगा जिससे ऑयल मार्केटिंग कंपनियों के मार्जिन में सुधार होगा.
Stocks to buy: मंदी की आहट के बीच तेल की मांग घट रही है जिसके कारण इसकी कीमतें भी घट रही हैं. कीमत को सपोर्ट करने के लिए OPEC+ देशों ने नवंबर से रोजाना आधार पर 2 मिलियन बैरल प्रोडक्शन में कटौती का फैसला किया है. ऐनालिस्ट्स का मानना है कि आने वाले 12 महीने में तेल की मांग सुस्त बनी रहेगी. इसका असर कीमत पर भी दिखेगा. बीते हफ्ते इंटरनेशनल मार्केट में क्रूड ऑयल 93.50 डॉलर प्रति बैरल के स्तर पर बंद हुआ. कीमत पर दबाव ऑयल मार्केटिंग कंपनियों और गैर कंपनियों के लिए अच्छी खबर है.
कच्चे तेल के सस्ता होने से कैसे मिलता है फायदा
ब्रोकरेज फर्म ICICI Securities ने कहा कि अगर कच्चे तेल की कीमत में 5 डॉलर की कमी आती है तो ऑयल मार्केटिंग कंपनियों को रिटेल फ्यूल में जो नुकसान हो रहा है वह 2.6 रुपए प्रति लीटर कम हो जाएगा. मतलब, 2 डॉलर की कमी से OMC का प्रति लीटर नुकसान 1 रुपया घट जाता है. इसी तरह LNG का नुकसान प्रति यूनिट 1.7 से 2 रुपया घट जाता है.
Indian Oil
TRENDING NOW
ब्रोकरेज ने Indian Oil में खरीद की सलाह दी है और इसके लिए टार्गेट प्राइस 85 रुपया है. बीते सप्ताह यह शेयर 67.50 रुपए के स्तर पर बंद हुआ. यह शेयर इस समय 52 सप्ताह के निचले स्तर पर है. टार्गेट प्राइस 26 फीसदी ज्यादा है.
Oil India
Oil India में भी खरीद की सलाह दी गई है. इसके लिए टार्गेट प्राइस 335 रुपए का रखा गया है. इस समय यह शेयर 193 रुपए के स्तर पर है. टार्गेट प्राइस करीब 75 फीसदी ज्यादा है.
ONGC
ONGC के लिए टार्गेट प्राइस 186 रुपए का रखा गया है. यह शेयर इस समय 131 रुपए के स्तर पर है. टार्गेट प्राइस 42 फीसदी ज्यादा है.
Gail
Gail के लिए टार्गेट प्राइस 150 रुपए का रखा गया है. यह शेयर इस समय 86 रुपए के स्तर पर है. टार्गेट प्राइस वर्तमान स्तर के मुकाबले 75 फीसदी ज्यादा है.
Gujarat State
Gujarat State Petronet के लिए टार्गेट प्राइस 375 रुपए का रखा गया है. इस शेयर में भी खरीद की सलाह दी गई है. यह शेयर इस समय 218 रुपए के स्तर पर है. टार्गेट प्राइस वर्तमान के मुकाबले 72 फीसदी ज्यादा है.
(डिस्क्लेमर: यहां स्टॉक्स में निवेश की सलाह ब्रोकरेज हाउस द्वारा दी गई है. ये जी बिजनेस के विचार नहीं हैं. निवेश से पहले अपने एडवाइजर से परामर्श कर लें.)
02:09 PM IST