Covid-19 नए वैरियंट JN.1 पर अलर्ट, इन स्टॉक्स में एक्शन, टेस्टिंग और सैंपलिंग से मिलेगा फायदा
Corona New Variant: सरकार ने संदिग्ध मामलों में टेस्टिंग बढ़ाने और पॉजिटिव सैंपल को केंद्रीय लैब भेजने के निर्देश दिए हैं. इसके चलते शेयर बाजार में डायग्नोस्टिक सेक्टर के शेयरों में जोरदार एक्शन देखने को मिल रहा है.
Corona New Variant: देश में कोरोना के नए वैरियंट की एंट्री ने एक बार फिर टेंशन बढ़ा दी है. COVID के बढ़ते मामलों को देखते हुए स्वास्थ्य मंत्रालय ने राज्यों को अलर्ट जारी किया है. इसके तहत राज्यों को JN.1 को लेकर मॉनिटरिंग बढ़ाने को कहा है. सरकार ने संदिग्ध मामलों में टेस्टिंग बढ़ाने और पॉजिटिव सैंपल को केंद्रीय लैब भेजने के निर्देश दिए हैं. इसके चलते शेयर बाजार में डायग्नोस्टिक सेक्टर के शेयरों में जोरदार एक्शन देखने को मिल रहा है. शुरुआती कारोबार में Dr Lal Pathlabs, Thyrocare Technologies, Global Health (MEDANTA), Vijaya Diagnostic Centre और Krsnaa Diagnostics के शेयरों में 2-3% तक की उछाल देखने को मिली.
कोरोना के नए वैरियंट से अलर्ट
Covid-19 का नया वेरिएंट मिलने के बाद हेल्थ मिनिस्ट्री ने राज्यों को एडवाइजरी जारी किया है. इसके तहत मॉनिटरिंग के साथ डाटा केंद्र के साथ साझा करने के निर्देश दिए गए हैं. साथ ही संदिग्ध मामलों में टेस्टिंग बढ़ाने और पॉजिटिव सैंपल को केंद्रीय लैब भेजने के निर्देश दिए हैं. सूत्रों के मुताबिक राज्यों के स्वास्थ्य मंत्रियों के साथ केन्द्रीय स्वास्थ्य मंत्री बुधवार को समीक्षा बैठक भी कर सकते हैं. बता दें कि देश में COVID-19 का नया वैरियंट JN.1 का पहला मामला केरल में 8 दिसंबर को मिला था.
फोकस में डायग्नोस्टिक स्टॉक
BSE पर सुबह 10:25 बजे Dr Lal Pathlabs का शेयर हल्की मजबूती के साथ 2,524.2 रुपए, Thyrcare 4.2 फीसदी चढ़कर 641.1 रुपए, Global Health 1.2 फीसदी ऊपर 933.3 रुपए, Vijaya 4.2 फीसदी चढ़कर 641 रुपए और Krsnaa भी 4 फीसदी उछलकर 751 रुपए पर कारोबार कर रहा था.
फार्मा, डायग्नोस्टिक स्टॉक पर रखें नजर
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
Dr lal path labs
Thyrocare
Metropolis
Granules
IOL chemicals
Sun pharma
11:27 AM IST