मार्केट गुरु अनिल सिंघवी खरीदारी के लिए चुना Coal India का शेयर, कहा - नतीजे दमदार; नोट कर लें टारगेट
अनिल सिंघवी ने कहा कि इन सभी ट्रिगर्स के चलते शेयर में खरीदारी का नजरिया है. उन्होंने कहा कि पावर और उससे जुड़े शेयरों को खरीदने का समय है न कि उसे बेचने का समय है.
Stock of The Day: कमजोर ग्लोबल संकेतों के चलते शेयर बाजार में सुस्त कारोबार देखने को मिल रहा है. बाजार की सुस्ती में चुनिंदा शेयर दमदार एक्शन दिखा रहे हैं. ऐसा ही एक शेयर कोल इंडिया का है, जोकि शानदार नतीजों के दम पर फोकस में हैं. मार्केट गुरु अनिल सिंघवी ने खरीदारी के लिए आज यानी 9 अगस्त को कोल इंडिया FUT पर खरीदारी के लिए पिक किया है.
इंट्राडे के लिए तगड़ा शेयर
अनिल सिंघवी ने कहा कि Coal India Fut पर खरीदारी की सलाह है. शेयर को 224 रुपए के स्टॉपलॉस के साथ खरीदारी करें. इसके लिए 232, 234 और 237 रुपए का टारगेट हैं. शेयर कल 227.50 रुपए के भाव पर बंद हुआ था.
क्यों खरीदें कोल इंडिया का शेयर?
मार्केट गुरु ने कहा कि जून तिमाही में सरकारी कंपनी ने अनुमान से बेहतर प्रदर्शन किया है. ग्लोबल मार्केट में कोयले की कीमतों में गिरावट के बाद अब कीमतों में इजाफा देखने को मिल रहा है. उन्होंने कहा कि आगे कंपनी के वॉल्यूम में बढ़ोतरी की संभावना है. साथ ही आगे लागत घटने से फायदा भी मिलेगा. इन दोनों की वजह से अगर साल दर साल कोयले की कीमत अगर नीचे भी रही, तो इसे ऑफसेट कर देंगे. इसके चलते कमाई में ज्यादा कमी नहीं आएगी.
👉⚠️Stock of The Day@AnilSinghvi_ ने आज Coal India Fut को क्यों चुना खरीदारी के लिए?
— Zee Business (@ZeeBusiness) August 9, 2023
क्या है स्टॉपलॉस और टारगेट्स?
देखिए इस विडियों में...#CoalIndia #zeebusiness #anilsinghvi
📺Zee Business LIVE- 📺https://t.co/K7YQVrZQJ9 pic.twitter.com/fxOeYQlmMm
पावर सेक्टर और उससे जुड़े शेयरों पर रखें नजर
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
अनिल सिंघवी ने कहा कि इन सभी ट्रिगर्स के चलते शेयर में खरीदारी का नजरिया है. उन्होंने कहा कि पावर और उससे जुड़े शेयरों को खरीदने का समय है न कि उसे बेचने का समय है. इसमें REC, PFC, Power Grid, Tata Power समे NTPC जैसे शेयर शामिल हैं. चुंकि पावर डिमांड ज्यादा और यह आगे भी बरकरार रहेगी. इसका फायदा सेक्टर और उससे जुड़ी कंपनियों को मिलेगा.
06:04 PM IST