अच्छे रिजल्ट के बावजूद City Union Bank 13 फीसदी टूटा, 65% तक रिटर्न के लिए ब्रोकरेज ने दी BUY की सलाह
City Union Bank का रिजल्ट दिसंबर तिमाही में बाजार के अनुमान से कमजोर रहा. आज इस शेयर में 13 फीसदी की बड़ी गिरावट है. ब्रोकरेज इस स्टॉक को लेकर बुलिश हैं और 65 फीसदी तक तेजी का अनुमान लगा रहे हैं.
प्राइवेट सेक्टर के सिटी यूनियन बैंक ने दिसंबर तिमाही का रिजल्ट जारी किया. राइट-ऑफ अकाउंट्स से अच्छी रिकवरी और स्टेबल लोन ग्रोथ के बावजूद इसका रिजल्ट अनुमान से कमजोर रहा. यही वजह है कि आज इस शेयर (City Union Bank Share Price) में 13 फीसदी से ज्यादा गिरावट देखी जा रही है. हालांकि, ब्रोकरेज अभी भी इसको लेकर बुलिश नजर आ रहे हैं और कई ब्रोकरेज ने खरीदारी की रेटिंग बरकरार रखी है. वर्तमान स्तर से इसमें 65 फीसदी तक तेजी (City Union Bank target price) की उम्मीद है. इस रिपोर्ट में जानते हैं कि अलग-अलग ब्रोकरेज का क्या टारगेट है और उन्होंने बैंक की फाइनेंशियल सेहत को लेकर क्या कहा है.
City Union Bank का शेयर 13% टूटा
City Union Bank के शेयरों में 13 फीसदी से ज्यादा की गिरावट है और यह 139 रुपए के स्तर पर ट्रेड कर रहा है. 52 हफ्तों का उच्चतम स्तर 205 रुपए और न्यूनतम स्तर 109 रुपए है. बैंक का मार्केट कैप इस समय 10300 करोड़ रुपए के करीब है. इस बैंकिंग स्टॉक में बीते एक महीने में करीब 16 फीसदी, तीन महीने में 27 फीसदी और इस साल अब तक 23 फीसदी की गिरावट आई है.
City Union Bank targets
TRENDING NOW
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
Intraday में बनेगा तगड़ा पैसा! पोर्टफोलियो में रख लें ये 5 शेयर, एक्सपर्ट ने बताया टारगेट और स्टॉप लॉस
ब्रोकरेज टारगेट की बात करें तो HDFC Securities ने सिटी यूनियन बैंक में BUY की रेटिंग बरकरार रखा है. हालांकि, टारगेट प्राइस 265 रुपए से घटाकर 230 रुपए कर दिया है. पुराने टारगेट को करीब 7 फीसदी घटाया गया है. वर्तमान स्तर से यह करीब 65 फीसदी ज्यादा है. Edelweiss Group ने भी टारगेट को घटाकर 200 रुपए कर दिया है. वर्तमान स्तर से यह करीब 43 फीसदी ज्यादा है. Macquarie ने आउट परफॉर्म की रेटिंग और 220 रुपए का टारगेट दिया है. यह करीब 58 फीसदी ज्यादा है. ICICI सिक्यॉरिटीज ने BUY से रेटिंग घटाकर ADD कर दिया है और टारगेट प्राइस 225 रुपए से घटाकर 180 रुपए कर दिया है.
City Union Bank Q3 results
दिसंबर तिमाही के लिए रिजल्ट की बात करें तो City Union Bank के नेट प्रॉफिट 217.83 करोड़ रुपए रहा. एक साल पहले यह 196.11 करोड़ रुपए था. चालू वित्त वर्ष के नौ महीने में बैंक का कुल नेट प्रॉफिट 719.43 करोड़ रुपए रहा जो एक साल पहले समान अवधि में 551.20 करोड़ रुपए था. टोटल इनकम इन नौ महीनों में 4101.60 करोड़ रुपए रही जो एक साल पहले 3610.98 करोड़ रुपए थी.
(डिस्क्लेमर: यहां स्टॉक्स में निवेश की सलाह ब्रोकरेज हाउस द्वारा दी गई है. ये जी बिजनेस के विचार नहीं हैं. निवेश से पहले अपने एडवाइजर से परामर्श कर लें.)
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें
02:05 PM IST