कमाल का शेयर! 1 दिन में 150% की जोरदार छलांग, क्यों आई शेयर में तूफानी तेजी?
BuzzFeed एक डिजिटल मीडिया एंड टेक्नोलॉजी कंपनी है जो अमेरिका के टेक इंडेक्स नैस्डैक में लिस्टेड है. इस शेयर में एक दिन में 150 फीसदी तक की तेजी दर्ज की गई. दरअसर यह कंपनी कंटेट क्रिएशन की दुनिया में ऑटोमेशन को लेकर काम करती है.
BuzzFeed Inc के शेयरों में 150 फीसदी तक का बंपर उछाल आया. एक दिन में यह शेयर ढ़ाई गुना हो गया. बज फीड एक डिजिटल मीडिया एंड टेक्नोलॉजी कंपनी है. यह कंपनी कंटेंट क्रिएशन की दुनिया में ऑटोमेशन लाने की दिशा में काम कर रही है. गुरुवार को एक खबर आई जिसके मुताबिक, कंपनी ने मेटा प्लैटफॉर्म इंक यानी FACEBOOK के साथ एक करार किया है. इस करार के तहत फेसबुक आर्टिफिशियल इंटिलिजेंस आधारित कंटेंट क्रिएशन को लेकर कंपनी को मिलियन डॉलर्स की फंडिंग कर रही है. आने वाले समय में फेसबुक और इंस्टाग्राम पर AI आधारित कंटेंट इस्तेमाल किए जाएंगे जिससे कंपनी को बड़ा फायदा होगा.
कंटेंट की दुनिया में ऑटोमेशन का स्वागत है
एक अन्य रिपोर्ट के मुताबिक, बज फीड अब कंटेट क्रिएशन के लिए ChapGPT creator OpenAI का इस्तेमाल करेगी. आसान शब्दों में कहें तो यह कंटेंट की दुनिया में ऑटोमेशन की तरफ उठाया गया एक कदम है. बता दें कि यह कंपनी अमेरिकी टेक इंडेक्स Nasdaq में लिस्टेड है.
एक ही दिन में शेयर 150% उछला🔼
— Zee Business (@ZeeBusiness) January 27, 2023
कौनसा है वो शेयर जिसने किया कमाल❓
क्यों आई शेयर में तूफानी तेजी❓#Buzzfeed में क्यों आया जोरदार उछाल❓
जानिए पूरी डिटेल्स कुशल गुप्ता से
LIVE📺🔗https://t.co/VL1lzvOgBH@KushalGupta44 | #AnilSinghvi | #ShareMarket pic.twitter.com/OdX8djWGhV
कंटेंट तैयार करने में AI का होगा इस्तेमाल
BuzzFeed अब कंटेंट तैयार करने के लिए आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस का इस्तेमाल करेगी. कंपनी ने कहा कि वह न्यूजरूम में ह्यूमन रिसोर्स वाले जर्नलिज्म को लेकर फोकस्ड है, लेकिन आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस की मदद ली जाएगी. इस रिपोर्ट के आने के बाद ही शेयरों में भयंकर तेजी आई है.
BuzzFeed 120 फीसदी उछाल के साथ बंद हुआ
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
इन दो अलग-अलग रिपोर्ट के कारण BuzzFeed का स्टॉक एक दिन में 1.2 डॉलर से बढ़कर 2.88 डॉलर तक पहुंच गया. आखिरकार यह 120 फीसदी के उछाल के साथ 2 डॉलर पर बंद हुआ. कंपनी ने पिछले साल फेसबुक के साथ 1 करोड़ डॉलर की डील की थी.
कंटेंट ऑटोमेशन से मेटा को होगा बड़ा फायदा
दरअसल Meta की योजना फेसबुक और इंस्टाग्राम पर ओपन आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस का इस्तेमाल कंटेंट क्रिएशन के लिए करना है. आने वाले समय में मेटा को इससे काफी फायदा होगा. यही वजह है कि मेटा की तरफ से बड़े पैमाने पर फंडिंग की जा रही है.
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें
04:38 PM IST