₹150 से कम कीमत वाला Budget Stock, अगले बजट तक देगा कमाई का मौका! एक्सपर्ट ने 1 साल के लिए दिया ये TGT
Budget My Pick: मार्केट एक्सपर्ट अंबरीश बलिगा ने इस बजट से लेकर अगले बजट तक पैसा कमाने के लिए एक दमदार स्टॉक को चुना है. ये स्टॉक है Greaves Cotton.
Budget My Pick: 1 फरवरी को देश का बजट पेश होगा. बजट से पहले शेयर बाजार में कमाई कराने के लिए मार्केट एक्सपर्ट कुछ चुनिंदा स्टॉक्स पर खरीदारी की राय दे रहे हैं. इन स्टॉक्स पर 1 साल के नजरिए से खरीदारी की राय दी जा रही है. बता दें कि मार्केट एक्सपर्ट अंबरीश बलिगा ने इस बजट से लेकर अगले बजट तक पैसा कमाने के लिए एक दमदार स्टॉक को चुना है. ये स्टॉक है Greaves Cotton. इस पर एक्सपर्ट ने Buy की सलाह दी है. इस स्टॉक पर निवेशकों को 39 फीसदी तक का रिटर्न मिल सकता है.
Greaves Cotton पर खरीदारी की राय
बजट के लिए मार्केट एक्सपर्ट अंबरीश बलिगा ने Greaves Cotton को चुना है. इस शेयर पर अगले 1 साल के लिए खरीदारी की राय दी है. एक्सपर्ट का कहना है कि इस बजट से लेकर अगले बजट तक निवेशक अपने पोर्टफोलियो में इस शेयर को शामिल कर सकते हैं.
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
Greaves Cotton: क्या है एक्सपर्ट की राय
मार्केट एक्सपर्ट अंबरीश बलिगा ने इस शेयर पर खरीदारी की राय दी है. अंबरीश बलिगा का कहना है कि ये कंपनी एक लीडिंग और डायवर्सिफाइड इंजीनियरिंग कंपनी है. कंपनी की स्मॉल इंजन, जनरेटर्स और पंप सेट्स में प्रेजेंस है. इसके अलावा कंपनी ने अभी हाल ही में इलेक्ट्रिक व्हीकल सेगमेंट (EV Segment) में भी जगह ली है.
📎📜 #BudgetMyPick
— Zee Business (@ZeeBusiness) January 30, 2023
Budget 2023 में ऐलान से ये शेयर करेगा कमाल...💸
मार्केट एक्सपर्ट अंबरीश बलिगा ने Greaves Cotton में निवेश की क्यों दी सलाह?#BudgetOnZee #StocksToBuy #StockMarket #AnilSinghvi @ambareeshbaliga @AnilSinghvi_
📺#ZeeBusiness👉https://t.co/hNuD1F4Ai6 pic.twitter.com/Ro3CjwxqHq
Greaves Cotton - Buy
- CMP - 141
- Target - 196
- Duration - 1 साल
एक्सपर्ट ने बताया कि पिछली तिमाही के आखिर में कंपनी के पास 1300 करोड़ रुपए का नेट कैश था. ऐसे में कंपनी के पास ग्रोथ को लेकर मजबूती है. एक्सपर्ट ने बताया कि हाल ही में सऊदी अरब के ALJ ग्रुप ने इसमें निवेश किया है. एक्सपर्ट ने कहा कि ALJ Group के निवेश से इलेक्ट्रिक व्हीकल कारोबार में फायदा मिलेगा.
(डिस्क्लेमर: यहां स्टॉक्स में निवेश की सलाह ब्रोकरेज हाउस/एक्सपर्ट द्वारा दी गई है. ये जी बिजनेस के विचार नहीं हैं. निवेश से पहले अपने एडवाइजर से परामर्श कर लें.)
11:37 AM IST