ये 5 टॉप शेयर पोर्टफोलियो में रख लें, ब्रोकरेज हैं बुलिश; 45% तक आ सकता है रिटर्न
Top-5 Stocks to Buy: ब्रोकरेज हाउसेस ने मजबूत फंडामेंटल वाले 5 शेयरों में अगले 12 महीने से ज्यादा के नजरिए से खरीदारी की सलाह दी है. इन शेयरों में Apl Apollo, Gujarat Gas, Prince Pipes, Blue Jet Healthcare, Doms Industries शामिल हैं.
Brokerages 5 Fundamental stocks pick
Brokerages 5 Fundamental stocks pick
Top-5 Stocks to Buy: कमजोर ग्लोबल संकेतों का असर बुधवार (3 अप्रैल) को घरेलू शेयर बाजारों पर देखने को मिल सकता है. बाजार में उतार-चढ़ाव के बीच लंबी अवधि के नजरिए से निवेश अच्छा मुनाफा करा सकता है. ब्रोकरेज हाउसेस ने मजबूत फंडामेंटल वाले 5 शेयरों में अगले 12 महीने से ज्यादा के नजरिए से खरीदारी की सलाह दी है. इन शेयरों में Apl Apollo, Gujarat Gas, Prince Pipes, Blue Jet Healthcare, Doms Industries शामिल हैं. ब्रोकरेज का कहना है कि निवेशकों को अगले एक साल में 45 फीसदी तक का शानदार रिटर्न मिल सकता है.
Apl Apollo
Apl Apollo स्टॉक पर ब्रोकरेज फर्म Nuvama ने खरीदार की सलाह दी है. प्रति शेयर टारगेट 2,280 रुपये है. 2 अप्रैल 2024 को शेयर का भाव 1,569 रुपये पर बंद हुआ. इस तरह आगे स्टॉक में 45 फीसदी रिटर्न मिल सकता है.
Gujarat Gas
TRENDING NOW
Gujarat Gas के स्टॉक पर ब्रोकरेज फर्म Nuvama ने खरीदारी की सलाह दी है. प्रति शेयर टारगेट 676 रुपये है. 2 अप्रैल 2024 को शेयर का भाव 542 रुपये पर बंद हुआ. इस तरह आगे स्टॉक में 25 फीसदी रिटर्न मिल सकता है.
Prince Pipes
Prince Pipes के स्टॉक पर ब्रोकरेज फर्म Nuvama ने खरीदारी की सलाह दी है. प्रति शेयर टारगेट 737 रुपये है. 2 अप्रैल 2024 को शेयर का भाव 600 रुपये पर बंद हुआ. इस तरह आगे स्टॉक में 23 फीसदी रिटर्न मिल सकता है.
Blue Jet Healthcare
Blue Jet Healthcare के स्टॉक पर ब्रोकरेज फर्म ICICI Securities ने खरीदारी की सलाह दी है. प्रति शेयर टारगेट 450 रुपये है. 2 अप्रैल 2024 को शेयर का भाव 381 रुपये पर बंद हुआ. इस तरह आगे स्टॉक में 18 फीसदी रिटर्न मिल सकता है.
Doms Industries
Doms Industries स्टॉक पर ब्रोकरेज फर्म ICICI Securities ने खरीदारी की सलाह दी है. प्रति शेयर टारगेट 1,825 रुपये है. 2 अप्रैल 2024 को शेयर का भाव 1606 रुपये पर बंद हुआ. इस तरह आगे स्टॉक में 14 फीसदी रिटर्न मिल सकता है.
(डिस्क्लेमर: यहां स्टॉक्स में निवेश की सलाह ब्रोकरेज हाउस द्वारा दी गई है. ये जी बिजनेस के विचार नहीं हैं. निवेश से पहले अपने एडवाइजर से परामर्श कर लें.)
07:57 AM IST