Video: ऑटो सेक्टर में हलचल के बाद ब्रोकरेज कंपनियों ने चुने ये Stocks; खरीदारी से पहले चेक करें लिस्ट
Brokerage Report: ऑटो कंपनियों ने दूसरी तिमाही के नतीजे भी पेश किए, जिसकी वजह से ऑटो सेक्टर एक्शन में रहा..अब इस जबरदस्त एक्शन को देखते हुए हमने आपके लिए ब्रोकरेज रिपोर्ट में 5 स्टॉक्स को चुना है, जिसमें से 4 ऑटो सेक्टर के हैं.
Brokerage Report: बीते हफ्ते ऑटो कंपनियों ने सेल्स के नंबर जारी किए, जो अनुमान से काफी अच्छे रहे. कंपनियों को फेस्टिव सीजन का सहारा मिला और रिकॉर्ड तोड़ बिक्री हुई. इन ऑटो कंपनियों ने दूसरी तिमाही के नतीजे भी पेश किए, जिसकी वजह से ऑटो सेक्टर एक्शन में रहा, अब इस जबरदस्त एक्शन को देखते हुए हमने आपके लिए ब्रोकरेज रिपोर्ट में 5 स्टॉक्स को चुना है, जिसमें से 4 ऑटो सेक्टर के हैं. हालांकि एक स्टॉक टेलीकॉम सेक्टर से हैं. लेकिन इन 5 कंपनियों ने हाल ही में दूसरी तिमाही के नतीजे पेश किए, जिसके बाद ब्रोकरेज कंपनियों ने इन्हें खरीदने की सलाह दी है.
इन 5 शेयरों पर ब्रोकरेज ने राय
1. Maruti Suzuki India
CMP - 10285.05
Brokerage - Citi, Jefferies, Morgan Stanley
Target Price - 14500, 12300, 12304
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
पूरा वीडियो यहां देखें:
2. TVS Motor
CMP - 1600
Brokerage - JP Morgan, Jefferies, Macquarie
Target Price - 1735, 2000, 1689
3. Hero MotoCorp
CMP - 3093
Brokerage - Jefferies, Macquarie
Target Price - 3500, 3180
4. Tata Motors
CMP - 646.80
Brokerage - CLSA, Jefferies, Nomura
Target Price - 803, 800, 786
5. Bharti Airtel
CMP - 929
Brokerage - CLSA, Nomura, Morgan Stanley
Target Price - 1100, 1025, 960
09:00 AM IST