Stock to Buy: स्ट्रॉन्ग बिजनेस परफॉर्मेंस के चलते ब्रोकरेज को पसंद आया ये FMCG स्टॉक, दे सकता है 22% का बंपर रिटर्न
ब्रोकरेज रिपोर्ट के मुताबिक कंपनी का मार्केट शेयर देश और विदेश दोनों ही मार्केट में बढ़ा है. हालांकि, दूसरी तिमाही में महंगाई बढ़ने से सालाना आधार पर ग्रॉस मार्जिन पर दबाव भी देखने को मिल सकता है.
विदेशी निवेशकों की खरीदारी से भारतीय शेयर बाजार में तेजी लौट आई है. बीते हफ्ते निफ्टी 3 फीसदी से ज्यादा बढ़त के साथ बंद हुआ. चुंकि कल से दूसरी तिमाही के नतीजों की शुरुआत होने वाली है. इससे पहले कंपनियां बिजनेस अपडेट जारी कर रही हैं. इसमें FMCG सेक्टर की कंपनियां भी शामिल हैं. इसी सेक्टर की कंपनी DABUR ने Q2 बिजनेस अपडेट जारी कर दिए हैं. कंपनी के कारोबार में पॉजिटिव ग्रोथ देखने को मिला है. इसके बाद ब्रोकरेज हाउस ने शेयर पर खरीदारी की राय दी है.
डाबर के शेयर में 22 फीसदी की उछाल संभव
मोतीलाल ओसवाल फाइनेंशियल सर्विसेस के मुताबिक डाबर इंडिया (Dabur) का शेयर मौजूदा भाव से करीब 22 फीसदी का रिटर्न देगा. शेयर 540 रुपए के पार बंद हुआ है जो आने वाले दिनों में 660 रुपए तक का भी आंकड़ा छू सकता है. क्योंकि कंपनी ने अप्रैल से सितंबर के दौरान शानदार कारोबार किया है. मैनेजमेंट को उम्मीद है कि कंपनी की आय में मिड-सिंगल डिजिट ग्रोथ देखने को मिलेगी. जबकि फूड एंड बेवरेजेज सेगमेंट में डबल डिजिट ग्रोथ की संभावना है. हालांकि, हेल्थकेयर सेगमेंट से ज्यादा दमदार प्रदर्शन की उम्मीद नहीं है. हालांकि, 3 साल में CAGR करीब दोगुना रहेगा.
इंटरनेशनल और घरेलू मार्केट में कारोबार बढ़ा
ब्रोकरेज रिपोर्ट के मुताबिक कंपनी का मार्केट शेयर देश और विदेश दोनों ही मार्केट में बढ़ा है. हालांकि, दूसरी तिमाही में महंगाई बढ़ने से सालाना आधार पर ग्रॉस मार्जिन पर दबाव भी देखने को मिल सकता है. ऑपरेटिंग मार्जिन पिछले साल की तुलना में 150 से 200 बेसिस पॉइंट घट सकता है, लेकिन तिमाही आधार पर इसमें इजाफा देखने को मिलेगा. निकट अवधि में कंपनी की बिक्री आंकड़े अन्य प्रतिद्वंदी कंपनियों से अच्छी रह सकती है. ऐसे में डाबर के तिमाही नतीजे मजबूत रहने की उम्मीद है. इसलिए शेयर पर खरीदारी की राय बरकरार है. शेयर पर 660 रुपए का लक्ष्य है.
05:14 PM IST