Best Midcap Stocks to Buy: इन 6 मिडकैप स्टॉक्स पर बुलिश हैं एक्सपर्ट्स, जान लें TGT और स्टॉपलॉस
Midcap Shares: आपको अगर बढ़िया प्रॉफिट के लिए क्वालिटी शेयर चुनने हैं तो मिडकैप इंडेक्स बढ़िया जगह है. मिडकैप इंडेक्स भी अच्छी बढ़त पर है. यहां आप सही शेयर चुनकर सही दांव लगाएं तो मिडकैप इंडेक्स आपकी अच्छी कमाई करा सकता है.
Best Midcap Stocks: निफ्टी और निफ्टी बैंक में जबरदस्त तेजी देखने को मिल रही है, ऐसे में आपको अगर बढ़िया प्रॉफिट के लिए क्वालिटी शेयर चुनने हैं तो मिडकैप इंडेक्स बढ़िया जगह है. मिडकैप इंडेक्स भी अच्छी बढ़त पर है. यहां आप सही शेयर चुनकर सही दांव लगाएं तो मिडकैप इंडेक्स आपकी अच्छी कमाई करा सकता है. SPL Midcap Stocks में दो स्टॉक एक्सपर्ट्स ने आज ऐसे छह शेयर चुने हैं, जो शॉर्ट, लॉन्ग और पोजीशनल टर्म में बंपर रिटर्न दिला सकते हैं. टेक्निकल एनालिस्ट सिमी भौमिक और मोतीलाल ओसवाल के हेमांग जानी ने आज जो 6 शेयर चुने हैं, उनमें शामिल हैं- KRBL Ltd, Sharda Cropchem, NCC, Triveni Engineering, Tube Invest और Westlife foodworld. आइए जानते हैं इनकी परफॉर्मेंस और टारगेट के साथ स्टॉपलॉस क्या है.
शॉर्ट टर्म, पोजीशनल और लॉन्ग टर्म के लिए टेक्निकल एनालिस्ट सिमी भौमिक ने सुझाए हैं तीन 3 बेहतरीन Midcap Stocks
1. Short Term- KRBL Ltd
शॉर्ट टर्म के लिए इस स्टॉक में अच्छा मोमेंटम दिखना चाहिए. काफी बज़ में है. इसका चार्ट बहुत अच्छा है. करंट लेवल 439 के आसपास है. इसका टारगेट प्राइस 480/510 रखा है. स्टॉपलॉस 420 पर मेंटेन करना है. यह दो से तीन महीने में 650 तक जा सकता है.
TRENDING NOW
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
Intraday में बनेगा तगड़ा पैसा! पोर्टफोलियो में रख लें ये 5 शेयर, एक्सपर्ट ने बताया टारगेट और स्टॉप लॉस
2. Positional Term- Sharda Cropchem
पोजीशनल पिक में शारदा क्रॉपचेम है. एग्रो केमिकल सेक्टर के इस स्टॉक में रिस्क रेशियो काफी कम है. 490 के आसपास ट्रेड कर रहा है. यहां से खरीद सकते हैं. थोड़ा नीचे जाता है तो ऐड ऑन कर सकते हैं. स्टॉपलॉस 460 पर रखना है. टारगेट प्राइस 570/600 पर रखना है. एक्सपर्ट इस स्टॉक पर काफी बुलिश हैं.
3. Long Term- NCC
लॉन्ग टर्म के लिए एनसीसी को चुना है. करंट लेवल पर खरीदकर चलने की सलाह है. अच्छे लेवल पर है और आगे और बेहतर मोमेंटम दिखा सकता है. करंट लेवल 89 के आसपास है. इससे नीचे मिले तो भी खरीद लें. स्टॉपलॉस 84 पर रखना है. दो छोटे और दो बड़े टारगेट प्राइस रखे हैं- 99/105/125/135 के लिए निवेश करके चलना है.
✨#SPLMidcapStocks
— Zee Business (@ZeeBusiness) December 13, 2022
शॉर्ट टर्म, पोजीशनल और लॉन्ग टर्म के लिए टेक्निकल एनालिस्ट सिमी भौमिक से 3 बेहतरीन #MidcapStocks
Short Term- KRBL Ltd
Positional Term- Sharda Cropchem
Long Term- NCC@AnilSinghvi_ @SimiBhaumik #StocksToBuy #ZeeBusiness LIVE👉https://t.co/d8LLnxfN7Z pic.twitter.com/kcY3wpXMR4
शॉर्ट टर्म, पोजीशनल और लॉन्ग टर्म के लिए MOFSL के हेमांग जानी को ये 3 Midcap Stocks में है भरोसा
1. Short Term- Triveni Engineering
शॉर्ट टर्म में त्रिवेणी इंजीनियरिंग कंपनी को चुना है. शुगर, एथेनॉल और इंजीनियरिंग सेक्टर का प्लेयर है. कंपनी के प्रमोटर ने हाल ही में ब्लॉक डील किया था, अपना स्टेक कम किया है. इन सभी सेक्टरों में पॉजिटिव आउटलुक है, चार्ट पैटर्न भी बढ़िया है. इसका करंट लेवल 283 के आसपास है. टारगेट प्राइस 325 रखना है.
2. Positional Term- Tube Invest
ट्यूब इन्वेस्टमेंट कैपिटल गुड्स कंपनी है. कैपेक्स के अंदर इसमें 6-12 महीने में बढ़िया रिवाइवल दिखा है. ऑटो और इलेक्ट्रिक व्हीकल पर फोकस कर रही है. इसका करंट लेवल अभी 2966 के आसपास है. यह 10% की रैली दिखा सकता है. निवेश के लिए प्राइस टारगेट 3,300 रखा है.
3. Long Term- Westlife foodworld
McDonald की पैरेंट कंपनी वेस्टलाइफ फूडवर्ल्ड लॉन्ग टर्म के लिए पिक है. अगले पांच साल का बड़ा रनवे ग्रोथ है कंपनी के लिए. इसका करंट लेवल 749 रुपये के आसपास है. लॉन्ग टर्म के लिए निवेश कर सकते हैं. टारगेट प्राइस 890 पर रखा है.
✨#SPLMidcapStocks
— Zee Business (@ZeeBusiness) December 13, 2022
शॉर्ट टर्म, पोजीशनल और लॉन्ग टर्म के लिए MOFSL के हेमांग जानी से 3 बेहतरीन #MidcapStocks
Short Term- Triveni Engineering
Positional Term- Tube Invest
Long Term- Westlife foodworld@AnilSinghvi_ @MotilalOswalLtd @hemangjani9 #StocksToBuy pic.twitter.com/1dwF65SZvH
(डिस्क्लेमर: यहां स्टॉक्स में ट्रेडिंग की सलाह अलग-अलग स्टॉक एक्सपर्ट्स की ओर से दी गई है. ये जी बिजनेस के विचार नहीं हैं. निवेश से पहले अपने एडवाइजर से परामर्श कर लें.)
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें
03:59 PM IST