गिरावट वाले बाजार में कमाई वाले 3 दमदार Midcap Stocks, जानें कमाई वाला टारगेट
Best Midcap Stocks to BUY: शेयर बाजार में भयंकर बिकवाली दर्ज की गई. इस बिकवाली में मिडकैप्स 1300 अंकों से अधिक टूट गया. इस स्पेस से एक्सपर्ट ने 3 तगड़े स्टॉक्स को आपकी कमाई के लिए चुना है.
Midcap Stocks to BUY: शेयर बाजार में ब्लड बाथ देखा जा रहा है. निफ्टी में 550 अंकों से अधिक गिरावट है जबकि मिडकैप इंडेक्स में 1300 अंकों से अधिक गिरावट है. यह गिरावट क्वॉलिटी स्टॉक्स में खरीदने का मौका है. ऐसे में लॉन्ग टर्म के इन्वेस्टर्स इस मौके का फायदा उठाएं. कमजोर सेंटिमेंट के बावजूद स्टॉक्स स्पेसिफिक मजबूत एक्शन देखा जा रहा है. मोतीलाल ओसवाल के चंदन तापड़िया ने 3 ऐसे ही दमदार मिडकैप स्टॉक्स को आपकी कमाई के लिए चुना है.
Deepak Fertilisers Share Price Target
एक्सपर्ट की पहली पसंद Deepak Fertilisers है. यह शेयर सवा दो फीसदी की तेजी के साथ 1136 रुपए पर बंद हुआ. 52 वीक्स हाई 1163 रुपए का है जो इसने इंट्राडे में बनाया था. 80 दिनों से लगातार यह अपने 50 DMA के ऊपर होल्ड किया है. पिछले 30 दिनों का कंसोलिडेशन ब्रेक हुआ है. 1280 रुपए का टारगेट दिया गया है और 1065 रुपए का स्टॉपलॉस रखना है. पिछले एक हफ्ते में शेयर में 5 फीसदी और दो हफ्ते में 15 फीसदी का उछाल दर्ज किया गया है.
Century Textile Share Price Target
एक्सपर्ट की दूसरी पसंद Century Textile है. यह शेयर मामूली गिरावट के साथ 2850 रुपए की रेंज में कारोबार कर रहा है. इस स्टॉक ने 16 सितंबर को 2932 रुपए का 52 वीक्स हाई बनाया था. ओवरऑल टेक्सटाइल्स शेयरों में तेजी है. 3050 रुपए का टारगेट दिया गया है और 2750 रुपए का स्टॉपलॉस रखना है. इस स्टॉक ने पिछले एक हफ्ते में सवा पांच फीसदी, दो हफ्ते में डेढ़ फीसदी और एक महीने में 25 फीसदी का रिटर्न दिया है.
Paytm Share Price Target
TRENDING NOW
SBI ATM Card पर लगते हैं कई तरह के चार्ज, Free का समझकर लोग नहीं देते ध्यान, अकाउंट से कटते रहते हैं पैसे!
सोमवार को इस स्मॉलकैप स्टॉक पर रखें नजर, कंपनी ने की ₹700 करोड़ की डील, 10 महीने में 114% दिया रिटर्न
इस कंपनी को मिला 2 लाख टन आलू सप्लाई का ऑर्डर, स्टॉक में लगा अपर सर्किट, 1 साल में 4975% दिया रिटर्न
दिग्गज रियल्टी कंपनी लॉन्च करेगी ‘सुपर लक्जरी’ प्रोजेक्ट, ₹100 करोड़ से ज्यादा होगी एक फ्लैट की कीमत, स्टॉक पर रखें नजर
एक्सपर्ट ने Paytm के शेयर में भी खरीदने की सलाह दी है. गिरावट वाले बाजार में भी यह शेयर आधे फीसदी घटकर 725 रुपए की रेंज में कारोबार कर रहा है. 712 रुपए के स्टॉपलॉस के साथ में 800 रुपए का टारगेट दिया गया है. पिछले एक हफ्ते में शेयर में 3.5 फीसदी, दो हफ्ते में 11 फीसदी और एक महीने में 22 फीसदी का उछाल आया है.
(डिस्क्लेमर: यहां स्टॉक्स में निवेश की सलाह ब्रोकरेज हाउस/एक्सपर्ट द्वारा दी गई है. ये जी बिजनेस के विचार नहीं हैं. निवेश से पहले अपने एडवाइजर से परामर्श कर लें.)
03:49 PM IST