Best Midcap Stocks: मिडकैप शेयरों में हो सकती है तगड़ी कमाई, इन 6 स्टॉक्स में दांव लगाने की सलाह, देख लें टारगेट
Best Midcap Stocks to Buy: बाजार में उतार-चढ़ाव के बीच सही रणनीति के साथ आप मिडकैप शेयरों में दांव लगाए हैं तो अच्छा पैसा बना सकते हैं. मिडकैप इंडेक्स में शेयरों की परफॉर्मेंस और कंपनी के फंडामेंटल्स को देखते हुए सही शेयरों का चुनाव किया जा सकता है.
Best Midcap Stocks to Buy: बाजार में उतार-चढ़ाव के बीच सही रणनीति के साथ आप मिडकैप शेयरों में दांव लगाए हैं तो अच्छा पैसा बना सकते हैं. मिडकैप इंडेक्स में शेयरों की परफॉर्मेंस और कंपनी के फंडामेंटल्स को देखते हुए सही शेयरों का चुनाव किया जा सकता है. आज के SPL Midcap Stocks में प्रॉफिटमार्ट सिक्योरिटीज के अविनाश गोरक्षकर और ग्लोबल कैपिटल मार्केट्स के हिमांशु गुप्ता आपके लिए ऐसे छह शेयर चुन रहे हैं जो शॉर्ट, लॉन्ग और पोजीशनल टर्म में आपकी बढ़िया कमाई करा सकते हैं. आज के शेयरों में शामिल हैं- Redington, CMS Info, Action Construction, JMC Projects,Techno Electric और Varroc Engineering. आइए जान लेते हैं टारगेट प्राइस और स्टॉपलॉस.
शॉर्ट टर्म, पोजीशनल और लॉन्ग टर्म के लिए प्रॉफिटमार्ट सिक्योरिटीज के अविनाश गोरक्षकर ने 3 बेहतरीन Midcap Stocks सुझाए हैं
1. Short Term- Action Construction
शॉर्ट टर्म के लिए एक्शन कंस्ट्रक्शन को चुना है. यह कैपिटल गुड्स कंपनी है. काफी डाइवर्सिफाइड है. मोबाइल क्रेन बिजनेस में काम करती है. ट्रैक्टर वगैरह भी बनाती है. डिफेंस में एंट्री की है. पहले हाफ में 80 करोड़ का प्रॉफिट आया है. ऑर्डर बुक तेजी से बढ़ी है और डिलीवरी भी अच्छी है. बजट में भी कैपिटल गुड्स और इंफ्रा में अच्छा एक्शन दिख सकता है. ऐसे में यहां कमाई हो सकती है. इसका करंट लेवल 322 के आसपास है, 355/360 के टारगेट के लिए खरीदकर चल सकते हैं.
TRENDING NOW
2. Positional Term- CMS Info
कैश मैनेजमेंट कंपनी है. ज्यादातर ग्रोथ एटीएम मशीन से आता है. 14,000 पिन कोड्स में इनके लोकेशंस हैं. अगले दो साल में 2,500 करोड़ की टॉप लाइन रिकॉर्ड करेगी. इस साल भी नंबर्स अच्छे है. करंट लेवल 305 के आसपास है. स्टडी कंपाउंड वाली कंपनी है, ज्यादा प्रॉब्लम आ नहीं सकती. रेडिएंट कैश मैनेजमेंट का आईपीओ आ रहा है, तो इस स्टॉक में मूवमेंट रहेगा. पोजीशनल टर्म में अच्छी खासी कमाई हो सकती है. इसका करंट लेवल 306 के आसपास है. 365 के टारगेट प्राइस के लिए निवेश करके चलना है.
3. Long Term- Redington
लॉन्ग टर्म के लिए रेडिंगटन को चुना है. यह यूनीक कंपनी है, डिस्ट्रीब्यूशन रीच बहुत तगड़ा है. आईफोन का डिस्ट्रीब्यूशन पार्टनर इंडिया में यही कंपनी है. अच्छी MNC कंपनी है, अच्छे डिविडेंड देती है. इसका करंट लेवल 185 पर है. टारगेट प्राइस रहेगा 235/240.
✨#SPLMidcapStocks
— Zee Business (@ZeeBusiness) December 21, 2022
शॉर्ट टर्म, पोजीशनल और लॉन्ग टर्म के लिए प्रॉफिटमार्ट सिक्योरिटीज के अविनाश गोरक्षकर से 3 बेहतरीन #MidcapStocks
Short Term- Action Construction
Positional Term- CMS Info
Long Term- Redington@AvinashGoraksha @AnilSinghvi_ #StocksToBuy pic.twitter.com/sMD6US9s3p
शॉर्ट टर्म, पोजीशनल और लॉन्ग टर्म के लिए ग्लोब कैपिटल मार्केट्स के हिमांशु गुप्ता के 3 बेहतरीन Midcap Stocks पिक
1. Short Term- JMC Projects
शॉर्ट टर्म के लिए इंफ्रा और कंस्ट्रक्शन की कंपनी चुनी है. इसका करंट लेवल 135 रुपये के आसपास है. चार्ट पैटर्न काफी पॉजिटिव है. ब्रेकआउट दिख रहा है. इसका टारगेट प्राइस 160/175 पर रखा है. क्लोजिंग बेसिस पर 128 रुपये के स्टॉपलॉस के साथ इसे खरीदकर चल सकते हैं.
2. Positional Term- Techno Electric
कंपनी का रिन्युएबल एनर्जी, इंजीनियरिंग प्रोक्योरमेंट और कन्स्ट्रक्शन का कारोबार है. डेट फ्री है. टेक्निकल चार्ट पर भी इंट्रस्टिंग पैटर्न बन रहा है, जो दिखा रहा है कि स्टॉक बड़ी दौड़ लगाने को तैयार है. 338-340 के आसपास करंट लेवल हैं. इसे 380/400 के टारगेट के लिए खरीद सकते हैं. 500 का लेवल भी दिख सकता है. 290 का स्टॉपलॉस रहेगा.
3. Long Term- Varroc Engineering
इस स्टॉक में 2021 में 500 रुपये का हाई बनाया था. तबसे अबतक यह 200 रुपये के बैंड में बना हुआ है. 280 का लोअर एंड और 500 के आसपास की ट्रेजेक्टरी है. अभी इसका करंट लेवल 299-301 के रेंज में बना हुआ है. अभी लोअर एंड के आसपास है और शॉर्ट टर्म इंडिकेटर पॉजिटव डाइवर्जेंस का इशारा दे रहे हैं. यहां से तेजी अपर बैंड पर ले जाएगी और 500 के ऊपर भी ले जा सकती है. क्लोजिंग बेसिस पर 280 का स्टॉपलॉस रखकर 460/500 रुपये के टारगेट के लिए चलना है.
✨#SPLMidcapStocks
— Zee Business (@ZeeBusiness) December 21, 2022
शॉर्ट टर्म, पोजीशनल और लॉन्ग टर्म के लिए ग्लोब कैपिटल मार्केट्स के हिमांशु गुप्ता से 3 बेहतरीन #MidcapStocks
Short Term- JMC Projects
Positional Term- Techno Electric
Long Term- Varroc Engineering@21Himanshugupta @AnilSinghvi_ #StocksToBuy pic.twitter.com/vesgxAwiib
(डिस्क्लेमर: यहां स्टॉक्स में ट्रेडिंग की सलाह अलग-अलग स्टॉक एक्सपर्ट्स की ओर से दी गई है. ये जी बिजनेस के विचार नहीं हैं. निवेश से पहले अपने एडवाइजर से परामर्श कर लें.)
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें
03:32 PM IST