₹65 टच करेगा ये Bank Share, धुआंधार कमाई के लिए खरीदें; 1 साल में 85% दे चुका है रिटर्न
Banking Stocks to Buy:ब्रोकरेज हाउस एंटिक स्टॉक ब्रोकिंग (Antique Stock Broking) ने Ujjivan SFB पर खरीदारी की सलाह दी. बीते एक साल में शेयर करीब 85 फीसदी की जोरदार तेजी दिखा चुका है. ब्रोकरेज का मानना है कि यह शेयर दमदार ग्रोथ को तैयार नजर आ रहा है.
Banking Stocks to Buy
Banking Stocks to Buy
Banking Stocks to Buy: बैंकिंग सेक्टर का स्मॉल कैप शेयर उज्जीवन स्मॉल फाइनेंस बैंक (Ujjivan Small Finance Bank) का शेयर हाल के करेक्शन के बाद खरीदारी के लिहाज से आकर्षक नजर आ रहा है. बुधवार (27 मार्च) को शुरुआती कारोबार में बैंकिंग शेयर में 1 फीसदी से ज्यादा की गिरावट आई. ब्रोकरेज हाउस एंटिक स्टॉक ब्रोकिंग (Antique Stock Broking) ने Ujjivan SFB पर खरीदारी की सलाह दी. बीते एक साल में शेयर करीब 85 फीसदी की जोरदार तेजी दिखा चुका है. ब्रोकरेज का मानना है कि यह शेयर दमदार ग्रोथ को तैयार नजर आ रहा है.
Ujjivan SFB: ₹65 तक जाएगा भाव
एंटिक स्टॉक ब्रोकिंग ने बैंकिंग शेयर Ujjivan SFB पर खरीदारी की सलाह बनाए रखी है. साथ ही प्रति शेयर टारगेट प्राइस 65 रुपये किया है. 26 मार्च 2024 को शेयर का भाव 46 पर बंद हुआ था. इस तरह मौजूदा भाव से स्टॉक करीब 41 फीसदी का जोरदार उछाल दिखा सकता है. बीते एक साल में यह शेयर निवेशकों को करीब 85 फीसदी का तगड़ा रिटर्न दे चुका है. जबकि 2 साल में शेयर 180 फीसदी का जोरदार रिटर्न दे चुका है. बाजार के हालिया करेक्शन में यह शेयर अच्छा खासा करेक्ट हुआ है. इस साल अब तक शेयर करीब 21 फीसदी टूट चुका है.
Ujjivan SFB: क्या है ब्रोकरेज की राय
एंटिक ब्रोकिंग ने हाल ही में Ujjivan SFB मैनेजमेंट के साथ बातचीत की. इसमें माइक्रोफाइनेंस लोन्स में मजबूती बनी रहने के संकेत हैं. नियर टर्म को लेकर मैनेजमेंट का सतर्क रवैया है. हालांकि माइक्रोफाइनेंस के अलावा लोन ग्रोथ मजबूत होगी और बैंक ने वित्त वर्ष 2026 तक इसकी हिस्सेदारी 40 फीसदी करने का लक्ष्य रखा है.
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
4QFY24 में बैक ने TD रेट्स में 50 bps का इजाफा किया है. इससे अगली दो तिमाही में फंड की लागत बढ़ सकती है. हालांकि लोन्स की री-प्राइसिंग से 4QFY24 NIM (maintained FY24 guidance of 9%) में मदद मिलेगी. इसके बाद NIM (नेट इंटरेस्ट मार्जिन) में नरमी की संभावना है. एसेट क्वॉलिटी बेहतर है और मैनेजमेंट को 22 फीसदी RoE की उम्मीद है. शेयर अपने 63 रुपये के 52 वीक हाई से करीब 27 फीसदी करेक्ट हो चुका है. ऐसे में वैल्युएशन आकर्षक है.
(डिस्क्लेमर: यहां शेयर में निवेश की सलाह ब्रोकरेज ने दी है. ये जी बिजनेस के विचार नहीं हैं. निवेश से पहले अपने एडवाइजर से परामर्श कर लें.)
11:48 AM IST