₹180 का लेवल टच करेगा ये Bank Stock, Q3 नतीजे के बाद ब्रोकरेज ने कहा- तुरंत खरीद लें
Bank Stocks to Buy: तिमाही नतीजे के बाद ब्रोकरेज हाउस एंटीक स्टॉक ब्रोकिंग ने सिटी यूनियन बैंक (City Union Bank) पर खरीदारी की सलाह बरकरार रखी है.
Bank Stocks to Buy: प्राइवेट सेक्टर के सिटी यूनियन बैंक (City Union Bank) का दिसंबर तिमाही में नेट प्रॉफिट 16 फीसदी बढ़कर 253 करोड़ रुपये हो गया. सालाना आधार पर चालू वित्त वर्ष की तीसरी तिमाही (Q3FY24) में बैंक का डिपॉजिट 5 फीसदी बढ़ा, जबकि नेट इंटरेस्ट मार्जिन में गिरावट आई. तिमाही नतीजे के बाद ब्रोकरेज हाउस एंटीक स्टॉक ब्रोकिंग ने सिटी यूनियन बैंक (City Union Bank) पर खरीदारी की सलाह बरकरार रखी है.
City Union Bank Share Target
एंटीक स्टॉक ब्रोकिंग ने तीसरी तिमाही (Q3FY24) के नतीजों के बाद City Union Bank पर खरीदारी की सलाह दी है. साथ ही प्रति शेयर टारगेट प्राइस 180 रुपये रखा है. 2 फरवरी 2024 को स्टॉक 137.15 पर बंद हुआ. इस तरह मौजूदा भाव से स्टॉक में आगे 31 फीसदी से ज्यादा का रिटर्न आ सकता है. बीते एक साल में बैंक स्टॉक ने 12.27% का निगेटिव दिया.
ये भी पढ़ें- Budget के बाद इंफ्रा कंपनी को Railway से मिला बड़ा ऑर्डर, 1 साल में दिया 44% रिटर्न, सोमवार को शेयर पर रखें नजर
City Union Bank Q3FY24
TRENDING NOW
लॉन्ग टर्म के लिए खरीदें यह Railway Stock, 2 साल में दिया 330% रिटर्न; जानें पोर्टफोलियो वाला टारगेट
फ्लाइट की रफ्तार से तेज दौड़ेगा TATA Group का शेयर! नोएडा एयरपोर्ट में करेगा ₹550 Cr का निवेश, हुई पार्टनरशिप
एक्सचेंज फाइलिंग के मुताबिक, दिसंबर तिमाही में City Union Bank की इंटरेस्ट इनकम 10 फीसदी बढ़कर 1326 करोड़ रुपये हो गई. एक साल पहले समान तिमाही में यह 1,206 करोड़ रुपये थी.
City Union Bank Brokerage
ब्रोकरेज हाउस का कहना है कि City Union Bank के NIM पर एकबारगी असर है, ग्रोथ मंदा बना हुआ है. सिटी यूनियन बैंक बैंक (CUB) ने 3QFY24 में 2.5 अरब रुपये (1.5% का RoA) का PAT रिपोर्ट किया, जो सालाना आधार पर 16% अधिक है, जो क्रमशः 2.6 अरब/ 2.5 अरब रुपये के हमारे और आम सहमति अनुमान के अनुरूप है. एसेट क्वालिटी में सुधार हुआ है, स्लिपेज रेश्यो 2.1% से घटकर 1.8% QoQ हो गया है और मजबूत रिकवरी और अपग्रेड्स के कारण निगेटिव नेट स्लिपेज रेश्यो 0.3% हो गया है. तिमाही के लिए क्रेडिट कॉस्ट 0.4% (2QFY24 में 0.5%) और पीसीआर (ऑन-बुक्स) बढ़कर 52% (71%, राइट-ऑफ सहित) हो गई.
ये भी पढ़ें- Dividend Stock: मुनाफे में आई गिरावट लेकिन कंपनी ने किया 400% डिविडेंड का ऐलान, 1 साल में 67% रिटर्न
(डिस्क्लेमर: यहां शेयर में निवेश की सलाह ब्रोकरेज ने दी है. ये जी बिजनेस के विचार नहीं हैं. निवेश से पहले अपने एडवाइजर से परामर्श कर लें.)
04:58 PM IST