Bajaj Finance: Q2 बिजनेस अपडेट के बाद मल्टीबैगर स्टॉक में क्या करें निवेशक? 5 साल में 1 लाख के बना चुका है 3.5 लाख
Bajaj Finance stock performance: बजाज फाइनेंस (Bajaj Finance) ने दूसरी तिमाही (Q2FY23) के बिजनेस अपडेट जारी किए हैं. अपडेट के बाद ब्रोकरेज हाउसेस ने बजाज फाइनेंस के स्टॉक पर अपनी इन्वेस्टमेंट स्ट्रैटजी जारी की है. ब्रोकरेज की स्टॉक के आउटलुक को लेकर मिलीजुली राय है.
Bajaj Finance stock performance: नॉन बैंकिंग फाइनेंस कंपनी बजाज फाइनेंस (Bajaj Finance) ने दूसरी तिमाही (Q2FY23) के बिजनेस अपडेट जारी किए हैं. सितंबर 2022 के दौरान कंपनी का लोन डिस्बर्समेंट और एसेट अंडर मैनेजमेंट (AUM) सालाना आधार पर बढ़ा है. कंपनी की डिपॉजिट ग्रोथ में भी 37 फीसदी का उछाल देखा गया है. हालांकि, गुरुवार (6 अक्टूबर 2022) को शुरुआती कारोबार में स्टॉक गिरावट के साथ खुला. कंपनी के बिजनेस अपडेट के बाद ब्रोकरेज हाउसेस ने बजाज फाइनेंस के स्टॉक पर अपनी इन्वेस्टमेंट स्ट्रैटजी जारी की है. ब्रोकरेज की स्टॉक के आउटलुक को लेकर मिलीजुली राय है. उनका कहना है कि लोन ग्रोथ सालाना आधार सिंगल डिजिट में बढ़ी है. FY20 के मुकाबले लोन बुक अभी भी फ्लैट है. बजाज फाइनेंस बीते 5 साल में निवेशकों के लिए एक मल्टीबैगर स्टॉक रहा है. इस दौरान निवेशकों को 288 फीसदी से ज्यादा का रिटर्न दे चुका है.
Bajaj Finance पर ब्रोकरेज की इन्वेस्टमेंट स्ट्रैटजी
बजाज फाइनेंस के दूसरी तिमाही के बिजनेस अपडेट के मुताबिक, कंपनी ने सितंबर 2022 तिमाही के दौरान 68 लाख लोन बांटे, जबकि पिछले साल सितंबर तिमाही में कंपनी ने 63 लाख डिस्बर्स किया था. कंपनी की लिक्विडिटी की स्थिति मजबूत बनी हुई है.
TRENDING NOW
ग्लोबल ब्रोकरेज CLSA का कहना है कि 30 सितंबर तक कंसो AUM 31% बढ़कर 2.2 लाख करोड़ रुपये (YoY) रहा. जबकि, एयूएम की QoQ ग्रोथ 7 फीसदी रही. वहीं, सालाना आधार पर लोन डिस्बर्स्ड ग्रोथ महज 8 फीसदी दर्ज की गई. अगर कंपनी को बड़े साइज को लेकर ग्रोथ है, तो महंगाई नरम होने पर ही कम हो जाएगी. वहीं, अगर यह मॉर्गेज के चलते हैं, तो रिटर्न ऑन इक्विटी (ROE) कम होनी चाहिए. CLSA ने बजाज फाइनेंस पर बिकवाली की राय बरकरार रखी है. साथ ही प्रति शेयर टारगेट 5600 रुपये रखा है.
मैक्वायरी (Macquarie) ने बजाज फाइनेंस पर 'अंडरपरफॉर्म' की रेटिंग दी है. टारगेट 5000 प्रति शेयर रखा है. ब्रोकरेज का मानना है कि एयूएम ग्रोथ अनुमान से बेहतर है. हालांकि, वित्त वर्ष 2020 के मुकाबले लोन वॉल्यूम अभी भी फ्लैट है. वॉल्यूम का ग्रोथ में बड़ा रोल होगा.
BoFA सिक्युरिटीज ने बजाज फाइनेंस पर खरीदारी की राय दी है. टारगेट 8345 रुपये प्रति शेयर का रखा है. ब्रोकरेज का मानना है कि AUM में सालाना आधार पर 31 फीसदी के उछाल से ग्रोथ को रफ्तार मिलेगी. कंपनी मजबूत ग्रोथ रिवाइवल के लिए तैयार है.
मॉर्गन स्टैनली (Morgan Stanley) की बजाज फाइनेंस पर 'ओवरवेट' की राय है. टारगेट 8500 प्रति शेयर रखा है. ब्रोकरेज का कहना है कि लोन ग्रोथ 30 फीसदी पर वापस लौटी है. कस्टमर फ्रेंचाइजी तिमाही आधार पर 4 फीसदी और सालाना आधार पद 19 फीसदी बढ़कर 62.9 मिलियन हो गई. डिपॉजिट में कंपनी की स्थिति दमदार है.
जेफरीज (Jefferies) ने बजाज फाइनेंस पर होल्ड की राय दी है. टारगेट 8,000 रुपये प्रति शेयर रखा है. बजाज फाइनेंस का 4 अक्टूबर 2022 का भाव 7489 रुपये था.
5 साल में मल्टीबैगर साबित हुआ शेयर
बजाज फाइनेंस का स्टॉक निवेशकों के लिए मल्टीबैगर साबित हुआ है. बीते 5 साल के दौरान शेयर का रिटर्न 288 फीसदी से ज्यादा है. यानी, अगर किसी पांच साल पहले 1 रुपये निवेश किया होता, तो आज उसकी वैल्यू 3.5 लाख रुपये से ज्यादा होती. इस साल अब तक शेयर की परफॉर्मेंस सपाट रही है और शेयर में करीब 4 फीसदी की तेजी है.
(डिस्क्लेमर: यहां स्टॉक्स में निवेश की सलाह ब्रोकरेज हाउस द्वारा दी गई है. ये जी बिजनेस के विचार नहीं है. निवेश से पहले अपने एडवाइजर से परामर्श कर लें.)
03:47 PM IST