ये 5 Small Cap Stocks कराएंगे तगड़ी कमाई, Axis Securities ने बनाया टॉप पिक्स
Top-5 Small Cap Stocks to Buy: ब्रोकरेज हाउस Axis Securities ने 5 चुनिंदा स्मॉल कैप शेयरों (Small Cap Stocks) को अनी टॉप पिक्स बनाया है. इन शेयरों में करीब 22 फीसदी तक तगड़ा रिटर्न मिल सकता है.
Axis Securities Top 5 small cap stock picks
Axis Securities Top 5 small cap stock picks
Top-5 Small Cap Stocks to Buy: विदेशी बाजारों से निगेटिव संकेत हैं. GIFT Nifty करीब 80 अंकों की गिरावट के साथ 21500 के नीचे ट्रेड कर रहा. एशियाई बाजारों में भी चीन के LPR और बैंक ऑफ जापान की पॉलिसी से पहले जोरदार बिकवाली दिखाई दी. अमेरिकी वायदा बाजारों में भी सपाट कारोबार रहा. इसका असर आज (18 दिसंबर) भारतीय शेयर बाजारों के कारोबार पर देखने को मिल सकता है. बाजार के मौजूदा सेंटीमेंट्स के बीच कॉरपोरेट अपडेट्स के चलते कई शेयर लंबी अवधि निवेश के नजरिए से आकर्षक नजर आ रहे हैं. ब्रोकरेज हाउस Axis Securities ने 5 चुनिंदा स्मॉल कैप शेयरों (Small Cap Stocks) को अनी टॉप पिक्स बनाया है. इन शेयरों में करीब 22 फीसदी तक तगड़ा रिटर्न मिल सकता है.
JTL Industries
JTL Industries के स्टॉक पर ब्रोकरेज फर्म Axis Securities ने खरीदारी की सलाह दी है. प्रति शेयर टारगेट 265 रुपये का है. 15 दिसंबर 2023 को शेयर का भाव 227 रुपये रहा. इस तरह, निवेशकों को आगे प्रति शेयर 17 फीसदी का रिटर्न मिल सकता है.
CIE Automotive India
CIE Automotive India के स्टॉक पर ब्रोकरेज फर्म Axis Securities ने खरीदारी की सलाह दी है. प्रति शेयर टारगेट 585 रुपये का है. 15 दिसंबर 2023 को शेयर का भाव 479 रुपये रहा. इस तरह, निवेशकों को आगे प्रति शेयर 22 फीसदी का रिटर्न मिल सकता है.
Westlife Foodworld
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
Westlife Foodworld के स्टॉक पर ब्रोकरेज फर्म Axis Securities ने खरीदारी की सलाह दी है. प्रति शेयर टारगेट 1,000 रुपये का है. 15 दिसंबर 2023 को शेयर का भाव 848 रुपये रहा. इस तरह, निवेशकों को आगे प्रति शेयर 18 फीसदी का रिटर्न मिल सकता है.
CreditAccess Grameen
CreditAccess Grameen के स्टॉक पर ब्रोकरेज फर्म Axis Securities ने खरीदारी की सलाह दी है. प्रति शेयर टारगेट 1,935 रुपये का है. 15 दिसंबर 2023 को शेयर का भाव 1,700 रुपये रहा. इस तरह, निवेशकों को आगे प्रति शेयर 14 फीसदी का रिटर्न मिल सकता है.
PNC Infratech
PNC Infratech के स्टॉक पर ब्रोकरेज फर्म Axis Securities ने खरीदारी की सलाह दी है. प्रति शेयर टारगेट 415 रुपये का है. 15 दिसंबर 2023 को शेयर का भाव 343 रुपये रहा. इस तरह, निवेशकों को आगे प्रति शेयर 21 फीसदी का रिटर्न मिल सकता है.
(डिस्क्लेमर: यहां स्टॉक्स में निवेश की सलाह ब्रोकरेज हाउस द्वारा दी गई है. ये जी बिजनेस के विचार नहीं हैं. निवेश से पहले अपने एडवाइजर से परामर्श कर लें.)
07:58 AM IST