वेल्थ बनाने के लिए एक्सपर्ट ने इस Auto Stock को चुना, जानें अगले 12 महीने का बड़ा टारगेट
Auto Stocks to BUY: वेल्थ क्रिएशन के लिए एक्सपर्ट ने ऑटो स्टॉक CIE Automotive को चुना है. ऊपरी स्तर से यह 20% करेक्ट हो चुका है. अगले 9-12 महीने में 30% अपसाइड का टारगेट दिया गया है.
Auto Stocks to BUY: वित्त वर्ष 2023-24 शेयर बाजार के लिए शानदार रहा. निफ्टी में 31% से ज्यादा की तेजी दर्ज की गई. मीडियम-टू-लॉन्ग टर्म में बाजार का आउटलुक दमदार है. ऐसे में क्वॉलिटी स्टॉक्स में लॉन्ग टर्म के लिए निवेश करना फायदेमंद होगा. सेठी फिनमार्ट के विकास सेठी ने वेल्थ बनाने के लिए ऑटो एंशिलियरी कंपनी CIE Automotive India को चुना है. यह ग्लोबल जाएंट की इंडियन सब्सिडियरी है. यह शेयर 460 रुपए के स्तर पर है. ऊपरी स्तर से 20% का हेल्दी करेक्शन आया है.
CIE Automotive की क्लाइंट लिस्ट जबरदस्त
CIE Automotive India कई तरह के ऑटोमोटिव कंपोनेंट बनाती है. इसके 31 मैन्युफैक्चरिंग यूनिट्स हैं. क्लाइंट लिस्ट में महिंद्रा एंड महिंद्रा, मारुति, बजाज, टीवीएस, फोर्ड जैसी कई दिग्गज कंपनियां शामिल हैं. यह कंपनी इलेक्ट्रिक कार मेकर Tesla को भी कैटर करती है. वाइब्रेंट गुजरात समित में टेस्ला ने गुजरात में सेट-अप लगाने का ऐलान किया था. आने वाले दिनों में जब इसको लेकर डेवलपमेंट आएगा तो इस कंपनी को स्ट्रैटिजिक लाभ मिलेगा. EV को लेकर कंपनी काम करने लगी है.
#ZeeWealthCreation | दमदार WEALTH CREATION STOCK💸
— Zee Business (@ZeeBusiness) March 28, 2024
🟩सेठी फिनमार्ट के विकास सेठी ने आज कौनसा शेयर चुना आपके मुनाफे के लिए? देखिए ये वीडियो... 👇#AnilSinghvi #StockMarket #StocksInFocus@AnilSinghvi_ @vikassethi_SF pic.twitter.com/FDYQP8Sxej
CIE Automotive Share Price Target
CIE Automotive India का फंडामेंटल मजबूत है. दिसंबर तिमाही का रिजल्ट अच्छा रहा था. मार्जिन 20% से ज्यादा है. कंपनी पर कर्ज बहुत कम है. डेट-इक्विटी रेशियो 0.18 का है. FII, DII के पास 22% के करीब हिस्सेदारी है. अगले 9-12 महीने का टारगेट 600 रुपए का है. अभी यह शेयर 460 के स्तर पर है. टारगेट प्राइस 30% ज्यादा है.
मार्च के महीने में 406 रुपए का इस साल का लो बनाया
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
CIE Automotive का शेयर इस हफ्ते 460 रुपए के स्तर पर बंद हुआ. 52 वीक्स हाई 578 रुपए है जो इसने 19 जुलाई 2023 को बनाया ता. 52 वीक्स लो 332 रुपए का है जो इसने 29 मार्च 2023 को बनाया था. मार्च के महीने में ही इस स्टॉक ने 14 तारीख को 407 रुपए का इस साल का लो बनाया था. ऐसे में डाउनसाइड रिस्क कम दिख रहा है. इस साल अब तक इस स्टॉक ने करीब 2 फीसदी का निगेटिव रिटर्न दिया है. पिछले एक साल का रिटर्न 37 फीसदी है.
(डिस्क्लेमर: यहां स्टॉक्स में निवेश की सलाह ब्रोकरेज हाउस/एक्सपर्ट द्वारा दी गई है. ये जी बिजनेस के विचार नहीं हैं. निवेश से पहले अपने एडवाइजर से परामर्श कर लें.)
02:10 PM IST