Asian Paints share price: नतीजों के बाद टिका रहेगा शेयर का रंग? मल्टीबैगर स्टॉक पर जानिए ग्लोबल ब्रोकरेज की स्ट्रैटजी
Asian Paints share price: नतीजों के बाद ब्रोकरेज हाउस एशियन पेंट्स के स्टॉक पर सतर्क नजर आ रहे हैं. ब्रोकरेज का कहना है कि हाई कॉस्ट इन्वेंटरी और कमजोर सेल्स का कंपनी के मार्जिन पर दबाव देखा गया. हालांकि, ग्रोथ पर मैनेजमेंट का फोकस है.
(Image: company official website)
(Image: company official website)
Asian Paints share price: एशियन पेंट्स के दूसरी तिमाही (Q2FY23) के नतीजे अनुमान के मुताबिक नहीं रहे हैं. टॉपलाइन और मार्जिन्स को लेकर दबाव देखा जा रहा है. हालांकि, सालाना आधार पर कंपनी का नेट प्रॉफिट 31 फीसदी और रेवेन्यू 19 फीसदी उछला है. शुक्रवार (21 अक्टूबर 2022) को स्टॉक में करीब 2 फीसदी की गिरावट देखने को मिली. नतीजों के बाद ब्रोकरेज हाउस एशियन पेंट्स के स्टॉक पर सतर्क नजर आ रहे हैं. ब्रोकरेज का कहना है कि हाई कॉस्ट इन्वेंटरी और कमजोर सेल्स का कंपनी के मार्जिन पर दबाव देखा गया. हालांकि, ग्रोथ पर मैनेजमेंट का फोकस है.
Asian Paints: क्या है ब्रोकरेज की राय
ग्लोबल ब्रोकरेज फर्म CLSA ने एशियन पेंट्स पर Reduce रेटिंग बनाए रखी है. साथ ही टारगेट प्राइस 3575 से घटाकर 3425 रुपये प्रति शेयर कर दिया है. ब्रोकरेज का कहना है कि आने वाले समय में कॉम्पिटिशन बढ़ता दिखाई दे रहा है. वैल्युएशन के लिए ग्रोथ दमदार चाहिए, जिस पर मैनजमेंट सतर्क दिखाई दे रहा है. कमजोर सेल्स और इन्वेंटरी लागत बढ़ने से मार्जिन पर दबाव देखा गया. कंपनी का फोकस बैकएंड और आगे की संभावनाओं पर है. अगले 3 साल में कंपनी ने 6750 करोड़ रुपये कैपेक्स का प्लान रखा है.
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
मॉर्गन स्टैनली ने एशियन पेंट्स पर 'अंडरवेट' की राय दी है. टारगेट 2674 रुपये रखा है. ब्रोकरेज का कहना है कि दूसरी तिमाही के नतीजे हमारे अनुमान से कमजोर रहे हैं. टॉपलाइन और मार्जिन को लेकर चिंता बनी हुई है. इंडस्ट्री के बढ़ते डायनेमिक्स और एग्रेसिव इन्वेस्टमेंट से डीरेटिंग देखने को मिल सकती है.
JP Morgan ने एशियन पेंट्स पर रेटिंग 'ओवरवेट से घटाकर 'न्यूट्रल' कर दी है. टारगेट प्राइस 3525 से घटाकर 3365 रुपये कर दिया है. Goldman Sachs ने पेंट स्टॉक पर 3450 रुपये के टारगेट के साथ 'न्यूट्रल' की राय दी है. HSBC ने 3800 के टारगेट के साथ खरीदारी की राय बरकरार रखी है. वहीं, जेफरीज ने एशियन पेंट्स पर 'अंडरपरफॉर्म' की राय दी है. टारगेट 2530 रुपये प्रति शेयर रखा है.
मल्टीबैगर रहा है एशियन पेंट्स
एशियन पेंट्स का शेयर निवेशकों के लिए मल्टीबैगर साबित हुआ है. बीते 3 से 5 साल का रिटर्न देखें, तो निवेशकों को दोगने से ज्यादा का रिटर्न मिला है. NSE पर 27 अक्टूबर 2017 को शेयर का भाव 1184.55 रुपये पर था. 20 अक्टूबर 2022 को स्टॉक का भाव 3140.90 रुपये पर था. यानी, करीब 5 साल में निवेशकों को 165 फीसदी से ज्यादा का रिटर्न मिला. बीते एक साल में शेयर में करीब 3 फीसदी की बढ़त रही है. हालांकि, इस साल अबतक स्टॉक करीब 10 फीसदी टूट चुका है.
Asian Paints: कैसे रहे Q2FY23 के नतीजे
एशियन पेंट्स का जुलाई-सितंबर 2022 तिमाही में कंसॉलिडेटेड नेट प्रॉफिट 32.83 फीसदी उछलकर 803.83 करोड़ रुपये हो गया. कंपनी ने पिछले वित्त वर्ष की समान तिमाही में 605.17 करोड़ रुपये का मुनाफा कमाया था. एशियन पेंट्स में गुरुवार को अपनी रेगुलेटरी फाइलिंग में बताया कि ऑपरेशंस से कंपनी का रेवेन्यू समीक्षाधीन तिमाही में बढ़कर 8,457.57 करोड़ रुपये हो गया, जो पिछले साल की इसी तिमाही में 7,096.01 करोड़ रुपये था.
एशियन पेंट्स ने निवेशकों को अंतरिम डिविडेंड का भी एलान किया है. कंपनी ने 440 फीसदी डिविडेंड का एलान किया है. 1 रुपये फेस वैल्यु वाले प्रति शेयर पर 4.40 रुपये का डिविडेंड निवेशकों को मिलेगा.
(डिस्क्लेमर: यहां स्टॉक्स में निवेश की सलाह ब्रोकरेज हाउस द्वारा दी गई है. ये जी बिजनेस के विचार नहीं हैं. निवेश से पहले अपने एडवाइजर से परामर्श कर लें.)
12:16 PM IST