Ashish Kacholia ने इस FMCG स्टॉक पर लगाया दांव, Q2 में खरीदे 1.03 लाख फ्रेश शेयर; इस साल 80% दे चुका है रिटर्न
Ashish Kacholia Portfolio: आशीष कचोलिया (Ashish Kacholia) ने सितंबर 2022 तिमाही के दौरान फूड प्रोसेसिंग कंपनी मेगास्टार फूड्स (Megastar Foods) में नई खरीदारी की है. कचोलिया ने कंपनी में 1.04 फीसदी हिस्सेदारी खरीदी है.
आशीष कचोलिया को मिड और स्मॉलकैप स्पेस में मल्टीबैगर स्टॉक चुनने के लिए जाना जाता है.
आशीष कचोलिया को मिड और स्मॉलकैप स्पेस में मल्टीबैगर स्टॉक चुनने के लिए जाना जाता है.
Ashish Kacholia Portfolio: शेयर बाजार के दिग्गज निवेशकों में से एक आशीष कचोलिया (Ashish Kacholia) ने सितंबर 2022 तिमाही के दौरान फूड प्रोसेसिंग कंपनी मेगास्टार फूड्स (Megastar Foods) में नई खरीदारी की है. कचोलिया ने जुलाई-सितंबर 2022 तिमाही के दौरान कंपनी में 1.04 फीसदी हिस्सेदारी खरीदी है. मेगास्टार फूड्स के शेयर में इस साल अब तक 80 फीसदी से ज्यादा की तेजी रही है. FMCG सेक्टर की इस कंपनी में बुधवार (12 अक्टूबर 2022) को लगातार दूसरे कारोबारी सेशन में 5 फीसदी का अपर सर्किट लगा. आशीष कचोलिया को मिड और स्मॉलकैप स्पेस में मल्टीबैगर स्टॉक चुनने के लिए जाना जाता है.
सितंबर तिमाही में Megastar Foods में नई खरीदारी
आशीष कचोलिया ने सितंबर 2022 तिमाही में Megastar Foods Ltd में नई हिस्सेदारी खरीदी है. BSE पर जारी जुलाई-सितंबर 2022 तिमाही के शेयरहोल्डिंग पैटर्न के मुताबिक, कचोलिया ने मेगास्टार फूड्स लिमिटेड में 1.04 फीसदी (1,03,666 इक्विटी शेयर) स्टेक खरीदा है. 12 जुलाई 2022 को BSE शेयर में 224.75 रुपये पर अपर सर्किट लगा. इससे पिछले सत्र में शेयर 214.05 रुपये पर बंद हुआ था.
TRENDING NOW
मेगास्टार फूड्स एफएमसीजी सेक्टर की कंपनी है, जो फूड प्रोसेसिंग कारोबार है. यह गेहूं के आटा, ऑर्गेनिक आटा और इससे बनने वाले अन्य प्रोडक्ट्स की एक प्रमुख प्रोड्यूसर और सप्लायर है. 2013 से कंपनी बनी थी. कंपनी का दाव है कि वह दुनिया की सबसे बेहतरीन फूड प्रोसेसिंग टेक्नोलॉजीज का इस्तेाल करती है. मेगास्टार फूड्स के स्टॉक्स की परफॉर्मेंस देखें, तो इस साल अब तक 80 फीसदी से ज्यादा की तेजी शेयर में रही है. वहीं, बीते छह महीने में शेयर में 46 फीसदी से ज्यादा का रिटर्न निवेशकों को मिला है.
आशीष कचोलियो के पोर्टफोलियो में 39 शेयर
सितंबर 2022 तक की कॉरपोरेट शेयरहोल्डिंग के मुताबिक, दिग्गज निवेशक आशीष कचोलिया (Ashish Kacholia) के पोर्टफोलियो में फिलहाल 39 शेयर हैं. इनमें हॉस्पिटैलिटी, एजुकेशन, इंफ्रा और मैन्युफैक्चरिंग से जुड़े स्टॉक शामिल हैं. इनके पोर्टफोलियो पर स्टॉक मार्केट में निवेश करने वाले लोगों की नजर रहती है. ट्रेंडलाइन के मुताबिक, कचोलिया पोर्टफोलियो की नेटवर्थ 1,838.6 करोड़ रुपये से ज्यादा है.
(डिस्क्लेमर: शेयर बाजार में निवेश बाजार के जोखिमों के अधीन है. निवेश से पहले अपने एडवाइजर से परामर्श कर लें.)
01:48 PM IST