2-3 साल में ₹400 तक जाएगा ये दिग्गज शेयर, Anil Singhvi ने वेल्थ क्रिएशन के लिए दिया दमदार पिक
Anil Singhvi Wealth Creation Pick: मार्केट गुरु अनिल सिंघवी ने मजबूत फंडामेंटल वाले ई-रिटेल/ई-कॉमर्स शेयर जोमैटो (Zomato) को वेल्थ क्रिएशन पिक (Wealth Creation Pick) बनाया है. सालभर में जोमैटो में करीब 200 फीसदी की शानदार तेजी आ चुकी है.
Anil Singhvi Wealth Creation Pick
Anil Singhvi Wealth Creation Pick
Anil Singhvi Wealth Creation Pick: शेयर बाजार में बीते हफ्ते अच्छा खासा करेक्शन देखने को मिला. सोमवार (18 मार्च) को भी बाजार की शुरुआत लाल निशान में हुई. हालांकि बाजार ने तुरंत रिकवरी भी कर ली. बाजार में जारी इस उतार-चढ़ाव के बीच Wealth Creation का शानदार मौका है. जी बिजनेस के मैनेजिंग एडिटर अनिल सिंघवी ने मजबूत फंडामेंटल वाले ई-रिटेल/ई-कॉमर्स शेयर जोमैटो (Zomato) को अपना वेल्थ क्रिएशन पिक (Wealth Creation Pick) बनाया है. लंबी अवधि में इस शेयर में शानदार रिटर्न मिल सकता है. सालभर में जोमैटो में करीब 200 फीसदी की शानदार तेजी आ चुकी है.
Zomato: क्या है अनिल सिंघवी की राय
मार्केट गुरु अनिल सिंघवी का कहना है कि कंपनी अब मुनाफे में है. आगे कंपनी का मुनाफा 1000 करोड़ रुपये पहुंचने की उम्मीद है. Blinkit का EBITDA जल्द ही पॉजिटिव होने की उम्मीद है. मैनेजमेंट ने अपने गाइडेंस में कहा है कि अगले 10 साल में ZOMATO से ज्यादा Blinkit को वैल्यू मिलेगी. Q1FY25 में Blinkit का Adj EBITDA ब्रेक-ईवन होने की उम्मीद है. ब्रोकरेज हाउस जेफरीज का मार्च 2029 तक जोमैटो के लिए 400 का बड़ा लक्ष्य रखा है.
Zomato पर अनिल सिंघवी के टारगेट
मार्केट गुरु अनिल सिंघवी ने जोमैटो पर तीन टारगेट 250, 300 और 400 दिए हैं. 2-3 साल में शेयर 400 का लेवल दिखा सकता है. इस शेयर को पोर्टफोलियो में रखना है. अगर कोई अनहोनी कंपनी के साथ न हो तो यह किसी दिन निफ्टी का भी हिस्सा बन सकती है. कंपनी में ग्रोथ है. बिजनेस भी है. इसलिए जोमैटो हमारे वेल्थ क्रिएशन वीक का पहला स्टॉक है.
Blinkit का Adj EBITDA
तिमाही | Adj EBITDA (करोड़ रु में) |
Q3FY24 | -89 |
Q2FY24 | -125 |
Q1FY24 | -133 |
Q4FY23 | -203 |
Zomato: शेयर की परफॉर्मेंस
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
जोमैटो के स्टॉक (Zomato Share Price History) में बीते एक साल में शानदार तेजी देखने को मिली है. बीते सालभर में स्टॉक 215 फीसदी उछल चुका है. 6 महीने में स्टॉक का रिटर्न 55 फीसदी रहा है. तीन महीने में शेयर 29 फीसदी और इस साल अब तक 30 फीसदी उछल चुका है. जोमैटो का 52 वीक हाई 175.50 और लो 49 है. BSE पर कंपनी का मार्केट कैप 1.49 करोड़ रुपये से ज्यादा है.
09:35 AM IST