मार्केट गुरु Anil Singhvi ने चुने 2 स्टॉक्स, दी खरीदारी की राय, जानें टारगेट और स्टॉपलॉस
Stock Of The Day: मार्केट गुरु अनिल सिंघवी ने वायदा बाजार में खरीदारी के लिए 2 स्टॉक्स को चुना है. उन्होंने UBL और Jindal Stainless के फ्यूचर्स में खरीदारी की राय दी है.
Stock Of The Day: शेयर बाजार में कमजोर ग्लोबल संकेतों के चलते जोरदार एक्शन देखने को मिल रहा है. इस खराब सेंटीमेंट वाले बाजार में भी कमाई का मौका है. मार्केट गुरु अनिल सिंघवी ने वायदा बाजार में खरीदारी के लिए 2 स्टॉक्स को चुना है. उन्होंने UBL और Jindal Stainless के फ्यूचर्स में खरीदारी की राय दी है. साथ ही खरीदारी के लिए ट्रिगर्स, टारगेट और स्टॉपलॉस भी दिए हैं.
वायदा बाजार में खरीदारी की राय
अनिल सिंघवी ने कहा कि UBL ने सितंबर तिमाही में दमदार प्रदर्शन किया है. नतीजे अनुमान से काफी बेहतर रहे. इसमें वॉल्यूम ग्रोथ 7% बढ़ा है, जोकि शानदार है. खासबात यह है कि प्रीमियम सेगमेंट में भी वॉल्यूम ग्रोथ जबरदस्त है.
शेयर ने पिछले 1 साल में कुछ खास प्रदर्शन किया नहीं है. मार्केट गुरु ने कहा कि दमदार नतीजों के चलते UBL Fut में खरीदारी करें. शेयर पर 1555 रुपए का स्टॉपलॉस लगाएं. ऊपर में शेयर का भाव 1605 और 1623 लेवल टच कर सकता है.
⚡️#StockOfTheDay@AnilSinghvi_ ने आज UBL और Jindal Stainless में दी खरीदारी की राय, क्या है स्टॉपलॉस और टारगेट्स?
— Zee Business (@ZeeBusiness) October 20, 2023
देखिए इस विडियो में...#TradingView #stockmarkets #StocksToTrade pic.twitter.com/tZIE9hsDis
मेटल स्टॉक्स से चमकेगा पोर्टफोलियो
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
मार्केट गुरु ने दूसरा शेयर कैश मार्केट से पिक किया है. उन्होंने कहा कि Jindal Stainless को 440 रुपए के स्टॉपलॉस के साथ खरीदें. शेयर पर 470 और 480 रुपए का अपसाइड टारगेट है. अनिल सिंघवी ने कहा कि सितंबर तिमाही में नतीजे सभी पैरामीटर पर दमदार हैं. आय 12% और कामकाजी मुनाफा 80 फीसदी बढ़ा है. मार्जिन 12.5% के पास है. ऑपरेशनल परफॉर्मेंस भी बेहद दमदार हैं.
निवेश के लिए बड़ा टारगेट
कंपनी ने IIT- Bombay के साथ ही टाई-अप किया है. इसके अलावा विदेश में अपनी सब्सिडियरी कंपनी को बंद करने का फैसला लिया है. डेट-इक्विटी रेश्यो 0.2 है. उन्होंने कहा कि शेयर में अगर गिरावट आए तो इसे 540 रुपए के टारगेट के लिए खरीदने की सलाह होगी. यह टारगेट निवेश के लिहाज से है.
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें
09:36 AM IST