इस NBFC स्टॉक से बेच कर बाहर निकलें, Anil Singhvi की सलाह; जानें इंट्राडे के टारगेट
Anil Singhvi Stocks of the day: मार्केट गुरु अनिल सिंघवी ने इंट्राडे के लिए आज 'स्टॉक ऑफ द डे' में Manaappuram Finance को चुना है. इसके फ्यूचर में बिकवाली करनी है.
Anil Singhvi Stocks of the day
Anil Singhvi Stocks of the day
Anil Singhvi Stocks of the day: ग्लोबल संकेत पॉजिटिव हैं. यूएस इकोनॉमी के सभी आंकड़े बेहद मजबूत आए हैं. रिटेल सेल्स के आंकड़े उम्मीद से बेहतर हैं. वहीं, पहली बार अपने फंडामेंटल वजह से गिरे भारतीय बाजार गिरे हैं. कमजोर नतीजों ने बाजार का मूड बिगाड़ा है. कंपनियों में ग्रोथ को लेकर कॉन्फिडेंस कम हैं.
जी बिजनेस के मैनेजिंग एडिटर अनिल सिंघवी का कहना है कि FIIs बेच रहे हैं. रिजल्ट सीजन से निराशा है. महंगे वैल्यूएशन हैं. Hot Money वाले FIIs बाजार से निकल रहे हैं. भारत के मुकाबले चीन के बाजार पसंद आ रहा है. इन सेटीमेंट्स के बीच मार्केट गुरु अनिल सिंघवी ने इंट्राडे के लिए आज 'स्टॉक ऑफ द डे' में Manaappuram Finance को चुना है. इसके फ्यूचर में बिकवाली करनी है.
Manaappuram Finance: क्या हैं Sell के टारगेट
अनिल सिंघवी ने Manaappuram Finance को स्टॉक ऑफ द डे चुना है. उन्होंने कहा कि इस शेयर के फ्यूचर में बिकवाली करनी है. इसका स्टॉपलॉस 182 रखना है. टारगेट 171, 168, 163 रखना है.
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
मार्केट गुरु का कहना है, आरबीआई ने कंपनी की सब्सिडियरी आशीर्वाद माइक्रो पर नए लोन देने पर रोक लगा दी है. यह मण्णापुरम पर भारी पड़ रहा है. मण्णापुरम के मुनाफे में आशीर्वाद माइक्रो का 20 फीसदी कंट्रीब्यूशन है.
09:19 AM IST