इन 2 रियल एस्टेट स्टॉक पर Anil Singhvi बुलिश, अच्छी कमाई के लिए दी BUY की सलाह
Anil Singhvi Stocks of the day: मार्केट गुरु अनिल सिंघवी ने इंट्राडे के लिए आज 'स्टॉक ऑफ द डे' में Godrej Prop और AB Real Estate को चुना है.
Anil Singhvi Stocks of the day
Anil Singhvi Stocks of the day
Anil Singhvi Stocks of the day: ग्लोबल संकेत सुस्त हैं. अमेरिका ने AI Chips के एक्सपोर्ट पर प्रतिबंध के चलते वहां बाजारों में गिरावट आई. सेमीकंडक्टर कंपनी SML के कमजोर नतीजे आए हैं. इन दोनों की वजह से नैस्डैक में कमजोरी आई. 3 दिनों तक लगातार हाई बनाने के बाद मुनाफावसूली आना स्वाभाविक है.
जी बिजनेस के मैनेजिंग एडिटर अनिल सिंघवी का कहना है कि घरेलू बाजार की बात करें तो कल कैश में FIIs की छोटी बिकवाली थी लेकिन स्टॉक फ्यूचर्स में बिकवाली बढ़ाई है. बाजार नए ट्रिगर और दिशा की तलाश में है. इन सेटीमेंट्स के बीच मार्केट गुरु अनिल सिंघवी ने इंट्राडे के लिए आज 'स्टॉक ऑफ द डे' में Godrej Prop और AB Real Estate को चुना है. Godrej Prop के फ्यूचर में खरीदारी करनी है. जबकि AB Real Estate को कैश Buy करना है.
Godrej Prop: क्या हैं Buy के टारगेट
अनिल सिंघवी ने Godrej Prop को स्टॉक ऑफ द डे चुना है. उन्होंने कहा कि इस शेयर के फ्यूचर में खरीदारी करनी है. इसका स्टॉपलॉस 3140 रखना है. टारगेट 3198, 3242 रखना है.
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
माकेट गुरु का कहना है, कंपनी ने खारघर, नवी मुंबई में हाउसिंग प्रोजेक्ट के लिए बोली लगाई है. कंपनी ने सिडको के प्रोजेक्ट के लिए सबसे ज्यादा बोली लगाई है. 6.5 एकड़ में यह प्रोजेक्ट होगा. इससे गोदरेज प्रॉपर्टीज को 3500 करोड़ की आय होगी.
AB Real Estate: क्या हैं Buy के टारगेट
अनिल सिंघवी ने AB Real Estate को स्टॉक ऑफ द डे चुना है. उन्होंने कहा कि इस शेयर के कैश में खरीदारी करनी है. इसका स्टॉपलॉस 2825 रखना है. टारगेट 2880, 2900, 2950 हैं.
मार्केट गुरु का कहना है, मुंबई की रियल एस्टेट कंपनियों में अच्छा एक्शन है. नोमुरा की तरफ से BUY रेटिंग के साथ इस स्टॉक पर 3700 के टारगेट के साथ कवरेज की शुरुआत की गई है. देश की पांच दिग्गज रियल एस्टेट कंपनियों में शामिल हो सकती है.
09:20 AM IST