मार्केट गुरु Anil Singhvi की पसंद बने ये 3 दिग्गज शेयर, कहा- खरीदें; बन सकता है अच्छा मुनाफा
Anil Singhvi Stocks of the day: अनिल सिंघवी ने आज अपने स्टॉक ऑफ द डे में तीन दिग्गज स्टॉक्स Dixon Tech, Mastek और Wipro को चुना है. इनमें Dixon Tech और Wipro के फ्यूचर में खरीदारी करनी है. जबकि Mastek को कैश में लेना है.
Anil Singhvi Stocks of the day
Anil Singhvi Stocks of the day
Anil Singhvi Stocks of the day: ग्लोबल मार्केट से मजबूत हैं. ECB की ब्याज दरों में कटौती से ग्लोबल सेंटिमेंट सुधरा है. FIIs की कैश में बिकवाली लेकिन स्टॉक और इंडेक्स फ्यूचर्स में अच्छी खरीदारी है. घरेलू फंड्स की भी दमदार खरीदारी है. आज IT शेयरों में तेजी रहने की उम्मीद है. इस बीच, जी बिजनेस के मैनेजिंग एडिटर अनिल सिंघवी ने आज अपने स्टॉक ऑफ द डे में तीन दिग्गज स्टॉक्स Dixon Tech, Mastek और Wipro को चुना है. इनमें Dixon Tech और Wipro के फ्यूचर में खरीदारी करनी है. जबकि Mastek को कैश में लेना है.
Dixon Tech: क्या हैं Buy के टारगेट
अनिल सिंघवी ने Dixon Tech को स्टॉक ऑफ द डे में चुना है. उन्होंने इस स्टॉक के फ्यूचर में खरीदारी की सलाह दी है. उन्होंने कहा कि स्टॉक पर 9750 रुपये का स्टॉपलॉस रखना है. उन्होंने इसके लिए चार टारगेट 10050, 10200, 10325 और 10450 दिए हैं.
मार्केट गुरु का कहना है कि कंपनी ने HKC Corp के साथ एक ज्वाइंट वेंचर किया है. HKC Corp दुनिया भर में सेमीकंडक्टर डिस्प्ले पैनल बनाने के लिए जानी जाती है. यह एक अच्छा आईअप है. इसका फायदा डिक्सन टेक को मिलेगा. कंपनी काफी हद तक अपना बिजनेस चीन से नीचे किया है.
Mastek: क्या हैं Buy के टारगेट
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
अनिल सिंघवी ने Mastek को स्टॉक ऑफ द डे में चुना है. उन्होंने इस स्टॉक के कैश में खरीदारी की सलाह दी है. उन्होंने कहा कि स्टॉक पर 2550 रुपये का स्टॉपलॉस रखना है. उन्होंने इसके लिए तीन टारगेट 2650, 2695 और 2745 दिए हैं.
मार्केट गुरु का कहना है कि यूरोप में ईसीबी ने रेट कट किया है. इसका फायदा यूरोप बेस्ड कंपनियों को मिलेगा. मास्टेक का बड़ा बिजनेस यूरोप से आता है. इसके अलावा, मास्टेक की तरफ से खबर है कि जानी मानी सेमीकंडक्टर कंपनी Nvidia के साथ मिलकर AI सर्विस देने का ऐलान किया है.
Wipro: क्या हैं Buy के टारगेट
अनिल सिंघवी ने Wipro को स्टॉक ऑफ द डे में चुना है. उन्होंने इस स्टॉक के फ्यूचर में खरीदारी की सलाह दी है. उन्होंने कहा कि स्टॉक पर 454 रुपये का स्टॉपलॉस रखना है. उन्होंने इसके लिए दो टारगेट 469 और 474 दिए हैं.
मार्केट गुरु का कहना है, विप्रो को अमेरिका से 5 साल के लिए 4,000 करोड़ रुपये का ऑर्डर मिला है. यह ऑर्डर कम्युनिकेशन सर्विस प्रोवाइड करने के लिए मिला है.
09:27 AM IST