मार्केट गुरु Anil Singhvi ने 2 Stocks पर दी खरीदारी की राय, नोट कर लें Target-Stoploss
शेयर बाजार नए लाइफ हाई पर ट्रेड कर रहा है. बाजार के प्रमुख इंडेक्स सेंसेक्स 65000 और निफ्टी 19300 के ऊपर हैं. बाजार की जोरदार रैली में चुनिंदा शेयर फोकस में हैं, जिसकी वजह पहली तिमाही के बिजनेस अपडेट हैं.
शेयर बाजार नए लाइफ हाई (Market on Lifetime High) पर ट्रेड कर रहा है. बाजार के प्रमुख इंडेक्स Sensex 65000 और Nifty 19300 के ऊपर हैं. बाजार की जोरदार रैली में चुनिंदा शेयर फोकस में हैं, जिसकी वजह पहली तिमाही (Q1 Business Update) के बिजनेस अपडेट हैं. मार्केट गुरु अनिल सिंघवी (Anil Singhvi) ने ऐसे ही 2 शेयरों पर इंट्राडे के लिए खरीदारी की स्ट्रैटेजी दी है. इनमें Ultratech Cement और APL Apollo Tube के शेयर शामिल हैं.
मेटल स्टॉक चमकाएगा पोर्टफोलियो!
अनिल सिंघवी ने कैश मार्केट से APL Apollo Tube के शेयर पर खरीदारी की राय दी है. इसके लिए 1333 रुपए और 1354 रुपए का अपसाइड टारगेट दिया. शेयर 30 जून को 1304 रुपए के भाव पर बंद हुआ था. उन्होंने कहा कि इस ट्रेड के लिए 1292 रुपए का स्टॉपलॉस रखें. मार्केट गुरु ने कहा कि जून तिमाही में कारोबारी प्रदर्शन अच्छा रहा. बता दें कि कंपनी ने तीमाही में रिकॉर्ड बिक्री दर्ज की है, जोकि सालाना आधार पर 56.4% बढ़कर 661,501 टन रही.
वायदा बाजार का ये स्टॉक पसंद
मार्केट गुरु अनिल सिंघवी ने वायदा बाजार से Ultratech Cement के शेयर को पिक किया है. शेयर शुक्रवार को 8292.85 रुपए के भाव पर बंद हुआ था. उन्होंने कहा कि 8260 रुपए के स्टॉपलॉस के साथ खरीदारी करें. शेयर पर इंट्राडे के लिए 8420 और 8490 रुपए का अपसाइड टारगेट दिया है. उन्होंने कहा कि शेयर के लिए आज Q1 बिजनेस अपडेट बड़ा ट्रिगर है. बता दें कि Q1 में कंपनी की भारत में बिक्री 24.20 MT से बढ़कर 29.01 MT रही. यानी सालाना आधार पर बिक्री 20% बढ़ी है.
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें
11:43 AM IST