मार्केट गुरु Anil Singhvi की सटीक राय, खरीदें ये 2 बेहतरीन स्टॉक्स; नोट कर लें टारगेट और स्टॉपलॉस
Stock Of The Day: शेयर बाजार में कारोबार हफ्ते के पहले दिन जोरदार एक्शन दर्ज किया जा रहा है. कमजोर ग्लोबल संकेतों के चलते बाजार के प्रमुख इंडेक्स गिरावट के साथ खुले.
Stock Of The Day: शेयर बाजार में कारोबार हफ्ते के पहले दिन जोरदार एक्शन दर्ज किया जा रहा है. कमजोर ग्लोबल संकेतों के चलते बाजार के प्रमुख इंडेक्स गिरावट के साथ खुले. बाजार की इस नरमी में चुनिंदा शेयरों में दमदार ट्रिगर्स के चलते कमाई का मौका है. मार्केट गुरु अनिल सिंघवी ने आज खरीदारी के लिए दो शेयरों में खरीदारी की राय है. इन शेयरों में TCS और Prestige Estates शामिल हैं.
TCS भरेगा उड़ान
मार्केट गुरु अनिल सिंघवी ने कहा कि शुक्रवार को कल के 2000 सेगमेंट में ही TCS Fut में खरीदारी की राय दी थी, जिसका पहला टारगेट 3633 रुपए हिट भी हो गया था. आज खरीदारी के लिए शेयर को 3575 रुपए का स्टॉपलॉस लगाएं. शेयर अपसाइड में 3680, 3720 और 3765 रुपए का लेवल टच कर सकता है. चुंकि कंपनी बुधवार को नतीजे जारी करेगी.
पोजीशनल टारगेट भी करें नोट
उन्होंने कहा कि TCS के चलते बहुत ज्यादा एक्शन नहीं दिखाता. ऐसे में शेयर को हफ्तेभर के लिए खरीद सकते हैं. शेयर को बायबैक का भी सपोर्ट मिलेगा. अनिल सिंघवी ने कहा कि अगर TCS ने अच्छे नतीजे जारी कर दिए तो शेयर का भाव 3875 और 3965 रुपए का लेवल टच कर सकता है.
खरीदारी के लिए रियल्टी स्टॉक
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
अनिल सिंघवी ने आज खरीदारी के लिए Prestige Estates का शेयर भी पिक किया है. उन्होंने कहा कि दूसरी तिमाही में जबरदस्त आंकड़े जारी किए हैं. कंपनी का प्री-सेल्स दोगुना हो चुका है. इसलिए शेयर पर भरोसा बढ़ा है. शेयर को 658 रुपए के स्टॉपलॉस के साथ खरीदें. ऊपर में भाव 672, 685 और 700 रुपए का लेवल टच करेगा.
Anil Singhvi on TCS Fut, TCS stocks to buy, TCS share price, Anil Singhvi Stock of the day, Stock of the day, TCS share in focus, Prestige Estates stock to buy, Anil Singhvi on Prestige Estates share, Prestige Estates share price, Stocks to buy now, Stock Market, Share Market, Anil Singhvi, Anil Singhvi stock tips, Stock Market,
03:44 PM IST