मार्केट गुरु Anil Singhvi की सटीक राय, कहा - कैश मार्केट में इस शेयर को खरीदें; जानें टारगेट और स्टॉपलॉस
मार्केट गुरु ने आज की स्ट्रैटेजी में बताया कि कच्चे तेल में तेज गिरावट के साथ ग्लोबल संकेत बेहतर हो गए हैं. अमेरिकी बाजारों में डाओ में 32900-33000 पर मजबूत सपोर्ट है. खास बात यह है कि सोमवार की तेज गिरावट में भी FIIs की खरीदारी देखने को मिली.
Stock Of The Day: शेयर बाजार इन दिनों जोरदार एक्शन है. बाजार में मची हलचल की वजह कमजोर ग्लोबल संकेत हैं. इस उतार-चढ़ाव वाले बाजार में दमदार शेयर ही तेजी दिखा रहे. मार्केट गुरु अनिल सिंघवी ने आज ट्रेडर्स के लिए ऐसे ही 2 शेयर पिक किए हैं, जिनमें तेजी देखने को मिल सकती है. उन्होंने कैश मार्केट से Godawari Power के शेयर में खरीदारी की राय दी है.
खरीदारी के लिए बेहतरीन शेयर
मार्केट गुरु अनिल सिंघवी ने कहा कि कैश मार्केट में गोदावरी पावर (Godawari Power Stocks To Buy) के शेयर में खरीदारी करें. कंपनी की बोर्ड मीटिंग 3 नवंबर को है. इस दिन कंपनी नतीजे जारी करेगी. साथ ही शेयर विभाजन पर भी विचार होगा. शेयर सोमवार को 5% टूट चुका है. शेयर 595.10 रुपए के भाव पर बंद हुआ था.
शेयर छुएगा 630 रुपए का लेवल
उन्होंने कहा कि गिरावट के बाद आज शेयर में रिकवरी देखने को मिल सकती है. इसलिए Godawari Power के शेयर में खरीदारी की राय है. शेयर को 588 रुपए के स्टॉपलॉस के साथ खरीदें. शेयर पर अपसाइड का टारगेट 605, 615 और 630 रुपए का है.
बाजार पर अनिल सिंघवी की स्ट्रैटेजी
TRENDING NOW
मार्केट गुरु ने आज की स्ट्रैटेजी में बताया कि कच्चे तेल में तेज गिरावट के साथ ग्लोबल संकेत बेहतर हो गए हैं. अमेरिकी बाजारों में डाओ में 32900-33000 पर मजबूत सपोर्ट है. खास बात यह है कि सोमवार की तेज गिरावट में भी FIIs की खरीदारी देखने को मिली. हालांकि, कमजोर ट्रेडर्स की पोजीशन हल्की हुई है. छोटे निवेशकों ने भी जमकर बेचा है. फिलहाल बैंक निफ्टी ओवरसोल्ड हो गया है. बता दें कि PCR 0.50 पर है. आज निफ्टी का 19200 और बैंक निफ्टी का 43000 के ऊपर बंद होना जरूरी है.
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें
08:45 AM IST