₹100 से सस्ते इस स्टॉक ने पकड़ी रफ्तार, मार्केट गुरु अनिल सिंघवी ने कहा - बने रहें, छुएगा ₹120 का लेवल
शेयर बाजार में मजबूत ग्लोबल संकेतों के चलते जोरदार एक्शन देखने को मिल रहा है. इस तरह के बाजार में भी चुनिंदा शेयरों में तूफानी तेजी देखने को मिल रही है. ऐसा ही एक शेयर ऑनलाइन फूड डिलीवरी कंपनी जोमैटो का शेयर है.
शेयर बाजार में मजबूत ग्लोबल संकेतों के चलते जोरदार एक्शन देखने को मिल रहा है. इस तरह के बाजार में भी चुनिंदा शेयरों में तूफानी तेजी देखने को मिल रही है. ऐसा ही एक शेयर ऑनलाइन फूड डिलीवरी कंपनी जोमैटो का शेयर है. यह बाजार खुलते ही करीब 8 फीसदी तक चढ़ा. मार्केट गुरु अनिल सिंघवी ने कहा कि शेयर में अभी अपसाइड के टारगेट दिख सकता है. उन्होंने कहा कि शेयर में बने रहें.
मार्केट गुरु की जोमैटो पर राय
अनिल सिंघवी ने जोमैटो के शेयर पर कहा कि निवेशकों को होल्ड भी करना है और खरीदना भी है. शेयर ने 50 रुपए के लेवल से 70 रुपए तक लगातार रैली दिखाई है, जोकि नतीजों के बाद का हाल है. उन्होंने कहा कि कंपनी के आने वाले भी नतीजे काफी दमदार रहने वाले हैं. ऐसे में शेयर आने वाले दिनों में 100 रुपए और 120 रुपए का लेवल टच कर सकता है. शेयर को 60 या फिर 62 रुपए के लेवल पर एंट्री करने का सलाह है.
जोमैटो के शेयरों में करें SIP
मार्केट गुरु ने कहा कि जोमैटो के शेयर को निवेशक टुकड़ों में भी खरीद सकते हैं. यानी 10-10 फीसदी की SIP कर सकते हैं. उन्होंने कहा कि शेयर को फिलहाल मौजूदा स्तरों पर खरीदने की जरूरत नहीं है. इसके 10-10 फीसदी की गिरावट के साथ खरीदें. हालांकि, शेयर फिर से 50 रुपए के लेवल पर नहीं जाने वाला. शेयर अब 100 और 120 रुपए की ओर बढ़ता नजर आएगा.
✨Zomato पर अनिल सिंघवी अब भी Bullish...
— Zee Business (@ZeeBusiness) June 2, 2023
देखिए @AnilSinghvi_ ने जोमैटो पर क्या दी राय?#AnilSinghvi #HappyBirthdayAnilSinghvi #StockMarket #TradingView pic.twitter.com/z8PdIgMWDr
न्यू एज स्टॉक्स में आगे तेजी संभव
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
उन्होंने कहा कि न्यू एज स्टॉक्स में ऊपरी स्तरों से काफी बिकवाली देखने को मिली. एग्रेसिव सेलर्स हिस्सेदारी बेचकर निकल गए. नए निवेशकों ने अच्छे लेवल पर एंट्री किया है. उनका फोकस भी 2-3 साल का है. ऐसे में इन सेगमेंट के शेयरों में अभी बहुत तेजी देखना बाकी है.
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें
12:50 PM IST