नतीजों के बाद Coal India, SAIL पर अनिल सिंघवी की राय; जान लीजिए स्टॉक्स के अहम लेवल
Anil Singhvi Coal India, SAIL Q3 Results Review: कोल इंडिया का मुनाफा बढ़ा है, जबकि सेल के नेट प्रॉफिट में घटा है. नतीजों के बाद आज (13 फरवरी) इन दोनों शेयरों में एक्शन देखने को मिलेगा. जी बिजनेस के मैनेजिंग एडिटर अनिल सिंघवी ने नतीजों के बाद Coal India, SAIL Futures पर अपनी राय दी है.
Anil Singhvi Q3 Results Review
Anil Singhvi Q3 Results Review
Anil Singhvi Coal India, SAIL Q3 Results Review: सरकार की दो दिग्गज महारत्न कंपनियों (Maharatna PSU) कोल इंडिया और सेल ने सोमवार को तीसरी तिमाही (Q3FY24) के नतीजे जारी किए. कोल इंडिया का मुनाफा बढ़ा है, जबकि सेल का नेट प्रॉफिट घटा है. नतीजों के बाद आज (13 फरवरी) इन दोनों शेयरों में एक्शन देखने को मिलेगा. जी बिजनेस के मैनेजिंग एडिटर अनिल सिंघवी ने नतीजों के बाद Coal India, SAIL Futures पर अपनी राय दी है.
SAIL Futures
मार्केट गुरु अनिल सिंघवी का कहना है कि सेल के नतीजे अनुमान के कमजोर रहे हैं. कंपनी की ऑपरेशनल परफॉर्मेंस बहुत कमजोर है. सोमवार (12 फरवरी) को स्टॉक 8 फीसदी टूटा था. हालांकि अभी भी 3 महीने में यह शेयर 40 फीसदी ऊपर है. मार्केट गुरु ने कहा कि SAIL Futures के लिए सपोर्ट लेवल 111 व 115 और हायर लेवल 129 है.
महारत्न स्टील PSU स्टील अथॉरिटी ऑफ इंडिया लिमिटेड (SAIL) का अक्टूबर-दिसंबर तिमाही में नेट प्रॉफिट (SAIL Q3 Net Profit) 423 करोड़ रुपये रहा. पिछले वित्त वर्ष समान तिमाही में यह 542 करोड़ रुपये था. कंपनी की आय (SAIL Q3 Income) सालाना आधार पर 25042 करोड़ रुपये से घटकर 23349 करोड़ रुपये रह गई. सेल ने निवेशकों को 1 रुपए प्रति शेयर के अंतरिम डिविडेंड का ऐलान किया है. इसके लिए कंपनी के बोर्ड ने 20 फरवरी 2024 रिकॉर्ड डेट तय की है.
Coal India Futures
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
मार्केट गुरु अनिल सिंघवी का कहना है, कोल इंडिया के नतीजे दमदार रहे हैं. सोमवार के कारोबार में शेयर में 5 फीसदी गिरावट देखने को मिली. हालांकि बीते 3 महीने का रिटर्न 40 फीसदी के आसपास है. अनिल सिंघवी का कहना है कि ऊपरी लेवल पर प्रॉफिट बुकिंग देखने को मिल सकती है. उन्होंने कोल इंडिया के लिए सपोर्ट लेवल 420 और हायर लेवल 439 व 446 दिया है.
कोल इंडिया लिमिटेड (CIL) का कंसो नेट प्रॉफिट (CIL Q3 Profit) चालू वित्त वर्ष की तीसरी दिसंबर में 16.9 फीसदी बढ़कर 9,069.19 करोड़ रुपये हो गया. . एक साल पहले इसी तिमाही में 7,755.55 करोड़ रुपये था. कंपनी की कंसो ऑपरेटिंग इनकम (CIL Q3 Operating Income) अक्टूबर-दिसंबर तिमाही में बढ़कर 36,153.97 करोड़ रुपये रही. एक साल पहले इसी तिमाही में 35,169.33 करोड़ रुपये थी.
10:14 AM IST