मार्केट गुरु Anil Singhvi ने इन 3 स्टॉक्स पर दी खरीदारी की सलाह; जानें टारगेट, ट्रेंड्स
Anil Singhvi Stocks of the Day: जी बिजनेस के मैनेजिंग एडिटर अनिल सिंघवी ने आज फ्यूचर से तीन शेयरों BOSCH Futures, Info Edge Futures और Adani Ent Futures में खरीदारी की सलाह दी है.
Anil Singhvi stock of the day
Anil Singhvi stock of the day
Anil Singhvi Stocks of the Day: कंपनियों के तिमाही नतीजों (Q3FY24) के साथ-साथ कॉरपोरेट अपडेट्स के चलते कुछ शेयर इंट्राडे के लिए दमदार नजर आ रहे हैं. जी बिजनेस के मैनेजिंग एडिटर अनिल सिंघवी ने आज फ्यूचर से तीन शेयरों BOSCH Futures, Info Edge Futures और Adani Ent Futures में खरीदारी की सलाह दी है. मार्केट गुरु का कहना है कि मार्केट के ट्रेंड के साथ इन शेयरों में एक्शन रह सकता है.
BOSCH Futures
मार्केट गुरु अनिल सिंघवी का कहना है कि BOSCH Futures पर खरीदारी की सलाह दी है. उनका कहना है कि कंपनी के नतीजे मजबूत रहे हैं. इस स्टॉक में फॉलोअप खरीदारी देखने को मिल सकती है. मार्केट गुरु ने कहा कि BOSCH Futures के लिए 25800 का स्टॉपलॉस रखना है. तीन टारगेट 26650, 26900 और 27100 दिए हैं.
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
Info Edge Futures
मार्केट गुरु अनिल सिंघवी का कहना है कि Info Edge Futures पर खरीदारी की सलाह दी है. उनका कहना है कि कंपनी के कल नतीजे आए. मैनेजमेंट का आउटलुक मजबूत है. जेपी मॉर्गन ने टारगेट बढ़ाकर 6200 किया है. मार्केट गुरु ने कहा कि Info Edge Futures के लिए 5275 का स्टॉपलॉस रखना है. दो टारगेट 5450 और 5500 दिए हैं.
Adani Ent Futures
मार्केट गुरु अनिल सिंघवी का कहना है कि Adani Ent Futures पर खरीदारी की सलाह दी है. जेफरीज ने स्टॉक पर खरीदारी रेटिंग और 3800 के टारगेट के साथ कवरेज शुरू किया है. मार्केट गुरु ने कहा कि Adani Ent Futures के लिए 3100 का स्टॉपलॉस रखना है. तीन टारगेट 3225, 3260 और 3290 दिए हैं.
09:00 AM IST