मार्केट गुरु अनिल सिंघवी से जानिए सोमवार को Paytm के शेयर में क्या करें निवेशक?
मार्केट गुरु अनिल सिंघवी ने ट्वीट कर कहा कि सोमवार को जब बाजार खुलेगा तो निवेशकों को Paytm का शेयर बेचकर निकल जाना चाहिए. इस बार जो मामला है वह काफी गंभीर है. ऐसे में निवेशकों को सही समय पर निकल जाना अच्छा रहेगा.
पेटीएम को लेकर रिजर्व बैंक के एक्शन के बाद दो दिनों में यह शेयर 40 फीसदी टूट गया है. इस हफ्ते यह शेयर 487 रुपए के स्तर पर बंद हुआ. इसका ऑल टाइम लो 438 रुपए का है. दरअसल कंपनी रेग्युलेटरी संबंधी परेशानियों में फंस गई है. रिपोर्ट ये भी है कि RBI पेटीएम पेमेंट बैंक का लाइसेंस भी कैंसिल कर सकता है. इन तमाम विवादों के लिए रीटेल निवेशकों के लिए मार्केट गुरु अनिल सिंघवी ने अपनी राय दी है.
सोमवार को बेचकर निकल जाएं निवेशक
अनिल सिंघवी ने ट्वीट कर कहा कि सोमवार को जब बाजार खुलेगा तो निवेशकों को Paytm के शेयर को बेचकर निकल जाना चाहिए. यह उनके लिए बेहतर रहेगा. RBI की तरफ लगातार पेमेंट एग्रीगेटर के कामकाज पर सवाल उठाए जा रहे हैं. 2018, 2022 और अब 2024 में रिजर्व बैंक ने रेग्युलेशन को लेकर नकेल कसा है.
#Paytm में अब आगे क्या…?🤔🤷♂️
— CA Anil Singhvi Zee Business (@AnilSinghvi_) February 3, 2024
ये Topic अभी तक Online & Offline Platforms पर Hot Trend कर रहा है🔥📱
अगर आपके पास अभी भी Paytm के शेयर्स है तो ये Video जरूर देखिए…👇
आपको अब क्या करना है जान लीजिए…👍#PaytmPaymentsBank #PaytmBank #StockMarketNews pic.twitter.com/TklyrtAZqG
Paytm के लिए राह अब काफी मुश्किल
मार्केट गुरु का मानना है कि पेटीएम शेयर के लिए उठकर खड़ा होना और कंपनी को क्लीन होकर आने में काफी समय लग जाएगा. मामला काफी गंभीर है. ऐसे में रीटेल निवेशकों के पास अगर यह स्टॉक है तो वे इसे तुरंत बेचकर अपने पोर्टफोलियो से बाहर निकालें. अगर यर रिकवर करेगा भी तो काफी टाइम लेगा. बता दें कि नवंबर 2021 में इसका IPO 2150 रुपए के स्तर पर आया था.
मनी लॉन्ड्रिंग की भी हो सकती है जांच
TRENDING NOW
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
आपके EPF में जमा होने वाले पैसों को लेकर बड़े बदलाव की तैयारी... EPFO खत्म कर देगा ये लिमिट! मिलेगा ज्यादा फायदा
रॉयट्स की रिपोर्ट के मुताबिक, रेवेन्यू सेक्रेटरी संजय मल्होत्रा ने कहा कि इंडिया फाइनेंशियल क्राइम फाइटिंग एजेंसी Paytm के खिलाफ मनी लॉन्ड्रिंग मामले की भी जांच कर सकती है. बता दें कि RBI ने पेटीएम पेमेंट बैंक को फ्रेश डिपॉजिट लेने से मना कर दिया है.
05:39 PM IST