अनिल सिंघवी से जानें बाजार में अब क्या होगा, 1-2 महीने के लिए एक्सपर्ट ने इस PSU Bank Stock को चुना
मार्केट गुरु अनिल सिंघवी ने कहा कि बाजार का सेंटिमेंट कमजोर हो गया है. भारी बिकवाली के पीछे कई कारण हैं. गुरुवार को निफ्टी का विकली एक्सपायरी है. जानिए निफ्टी के लिए क्या आउटलुक है.
शेयर बाजार में जोरदार बिकवाली दर्ज की गई. निफ्टी 22 हजार के नीचे 21997 और सेंसेक्स 72761 अंकों पर बंद हुआ. नेट आधार पर निफ्टी इस साल के आधार पर फ्लैट हो गया है. अपने हाई से मिडकैप करीब 8 फीसदी और स्मॉलकैप 15 फीसदी करेक्ट हो चुका है. FII ने बुधवार को 4595 करोड़ रुपए की बिकवाली की, जबकि इस गिरावट का DII ने फायदा उठाया और 9094 करोड़ रुपए की खरीदारी की. गुरुवार को विकली एक्सपायरी है. आइए मार्केट गुरु अनिल सिंघवी से जानते हैं कि आगे निवेशक क्या करें.
भारतीय बाजार पर दबाव बना हुआ है
मार्केट गुरु अनिल सिंघवी ने कहा कि पिछले कुछ समय से मिडकैप और स्मॉलकैप में बिकवाली का दबाव था. आज की जोरदार बिकवाली में दिग्गज स्टॉक्स भी लपेटे में आ गए. भारतीय बाजार के लिए यह खराब दिन रहा. डाओ जोन्स में 150 अंकों की तेजी है लेकिन बाजार अभी डोमेस्टिक फैक्टर्स से ड्राइव हो रहा है.
#BazaarAajAurKal में देखिए आज के शेयर बाजार का लेखा-जोखा और कल के बाजार का अनुमान@AnilSinghvi_ @rainaswati @s_sedani05 https://t.co/jLkOv5a50U
— Zee Business (@ZeeBusiness) March 13, 2024
अनिल सिंघवी से जानें बाजार का सपोर्ट
उन्होंने कहा कि इस गिरावट के कई कारण हैं. मार्च के महीने में लिक्विडिटी घट जाती है. म्यूचुअल फंड्स ने फंड को रोका है. MF इंडस्ट्री का स्ट्रेस टेस्ट 15 मार्च को होगा. बाजार का सेंटिमेंट नाजुक है. मार्केट गुरु ने कहा कि निफ्टी के लिए 21850 पर इंपोर्टेंट सपोर्ट है. 21800 के नीचे कमजोरी और ज्यादा बढ़ेगी. 22250-22350 पर निफ्टी का अवरोध बना हुआ है. बैंक निफ्टी के लिए 46900-47000 पहला मजबूत सपोर्ट है. बिकवाली होने पर 45700-46000 का दूसरा सपोर्ट होगा. तेजी की स्थिति में 47300-47500 के स्तर पर अवरोध बना हुआ है
Bank of Baroda Share Price Target
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
बिकवाली के बाद 1-2 महीने के लिहाज से आनंद राठी के सिद्धार्थ सेडानी ने सरकारी बैंक Bank of Baroda को चुना है. 4 फीसदी की गिरावट के साथ यह शेयर 260 रुपए पर बंद हुआ. 4 कारोबारी सत्रों से इसमें गिरावट जारी है. इस गिरावट में यह 285 रुपए के ऑल टाइम हाई से करेक्ट हुआ है. टारगेट 288 रुपए और 246 रुपए का स्टॉपलॉस दिया गया है.
09:38 PM IST