अनिल सिंघवी ने इस दिग्गज IT शेयर को बनाया Full April Stock, खरीदें; नोट करें स्टॉपलॉस, टारगेट
Anil Singhvi Full April Stock: बाजार के मौजूदा सेंटीमेंट्स के बीच जी बिजनेस के मैनेजिंग एडिटर अनिल सिंघवी ने आज फुल अप्रैल स्टॉक ऑफ द डे दिया है. इसमें उन्होंने दिग्गज IT शेयर Infosys को चुना है. कैश मार्केट में खरीदारी करनी है.
Anil Singhvi Full April Stock
Anil Singhvi Full April Stock
Anil Singhvi Full April Stock: ग्लोबल बाजार से मजबूत संकेत हैं. विदेशी निवेशकों (FIIs) और घरेलू फंड्स के अच्छे आंकड़े हैं. इसका असर आज (1 अप्रैल) को घरेलू बाजार पर देखने को मिलेगा. बाजार के मौजूदा सेंटीमेंट्स के बीच जी बिजनेस के मैनेजिंग एडिटर अनिल सिंघवी ने आज फुल अप्रैल स्टॉक ऑफ द डे दिया है. इसमें उन्होंने दिग्गज IT शेयर Infosys को चुना है. कैश मार्केट में खरीदारी करनी है.
Infosys: क्या हैं BUY के टारगेट
अनिल सिंघवी ने Infosys को अप्रैल सीरीज के लिए चुना है. उन्होंने इन्फोसिस के कैश लेवल दिए हैं. उन्होंने कहा कि 1440 से 1470 की रेंज में जब कभी मौका मिले खरीदारी कर सकते हैं. यह खरीदारी करने के लिए बढ़िया रेंज हैं. इसमें 1385 का स्टॉपलॉस लगाना है. इसके टारगेट 1600 तक के बनेंगे. समय-समय पर इसको रिव्यू करते रहेंगे.
मार्केट गुरु का कहना है कि अप्रैल में नतीजे भी आएंगे. नतीजों से पहले आईटी शेयरों में खरीदारी करने का मौका बन सकता है. एक अच्छी खबर यह आई है कि इन्फोसिस को इनकम टैक्स से बड़ी राहत मिलने की बात है. कंपनी को 6900 करोड़ के आसपास का रिफंड आ सकता है. इस सीरीज में इन्फोसिस अच्छा प्रदर्शन कर सकता है.
Infosys share price History
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
Infosys की परफॉर्मेंस देखें तो बाजार की हालिया करेक्शन में शेयर में अच्छी खासी गिरावट आई है. इस साल अब तक शेयर करीब 2 फीसदी करेक्ट हो चुका है. जबकि 1 महीने में शेयर 8 फीसदी टूट चुका है. स्टॉक अपने 52 वीक हाई करीब 14 फीसदी नीचे ट्रेड कर रहा है.
09:31 AM IST