मार्केट गुरु अनिल सिंघवी ने आज खरीदारी के लिए इस स्टॉक को चुना, नोट कर लें स्टॉपलॉस और टारगेट्स
शेयर बाजार में सुस्त कारोबार देखने को मिल रहा है. बाजार की सुस्ती में चुनिंदा शेयर एक्शन में हैं. ये स्टॉक नतीजों या फिर खबरों के चलते एक्शन दिखा रहे हैं. मार्केट गुरु अनिल सिंघवी ने इंट्राडे के लिए एक जबरदस्त शेयर पर खरीदारी की राय दी है.
शेयर बाजार में सुस्त कारोबार देखने को मिल रहा है. बाजार की सुस्ती में चुनिंदा शेयर एक्शन में हैं. ये स्टॉक नतीजों या फिर खबरों के चलते एक्शन दिखा रहे हैं. मार्केट गुरु अनिल सिंघवी ने इंट्राडे के लिए एक जबरदस्त शेयर पर खरीदारी की राय दी है. ये शेयर जोरदार कमाई करा सकता है.
इंट्राडे में बनेगा मुनाफा
अनिल सिंघवी ने कहा कि आज के लिए एक शेयर पर खरीदारी की राय दी है. इस शेयर का नाम Astral है. उन्होंने शेयर पर 1584 रुपए का स्टॉप लॉस दिया है. साथ ही साथ 1630 और 1640 रुपए का टारगेट दिया है. मार्केट गुरु ने कहा कि कंपनी ने मार्च तिमाही में जबरदस्त प्रदर्शन किया है.
नतीजे अनुमान से बेहतर रहे
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
एस्ट्रल लिमिटेड ने मार्च तिमाही में आय, मुनाफा, ऑपरेटिंग प्रॉफिट और मार्जिन के आंकड़े अनुमान से बेहतर पेश किए हैं. खास मार्जिन में जबरदस्त ग्रोथ देखने को मिला है, जोकि 17 फीसदी के अनुमान के मुकाबले 30 फीसदी रहे. कंपनी के दोनों कारोबार पाइप और एडहेसिव ने अच्छा परफॉर्म किया है. दोनों ही बिजनेस में बहुत अच्छी ग्रोथ देखने को मिली.
मैनेजमेंट कमेंट्री पॉजिटिव
कंपनी के मैनेजमेंट ने भी जबरदस्त आउटलुक दिया है. उन्होंने कहा कि मार्च तिमाही में Astral के प्रदर्शन को बाजार पसंद करेगा. बीते एक हफ्ते में शेयर करीब 3 फीसदी चढ़ चुका है. पिछले नतीजों से इस बार के रिजल्ट तक शेयर ने 12 फीसदी की ग्रोथ दिखाई है. इसके अलावा दक्षिण भारत के मार्केट से मजबूत डिमांड देखने को मिल रहा है.
📌✨#StockOfTheDay
— Zee Business (@ZeeBusiness) May 16, 2023
अनिल सिंघवी ने Astral Ltd Fut को क्यों चुना खरीदारी के लिए?
क्या है स्टॉपलॉस और टारगेट्स?🎯@AnilSinghvi_ #StockMarket
📺LIVE - https://t.co/lU3IbNtKZd pic.twitter.com/jlqxVVMcag
इंट्राडे के लिए पहली पसंद
अनिल सिंघवी ने एस्ट्रल के शेयर पर कहा कि अब भी शेयर तेजी की उम्मीद है. इसलिए आज का स्टॉक ऑफ द डे एस्ट्रल फ्यूचर है. बता दें कि शेयर कल यानी सोमवार को 1598.45 रुपए के भाव पर बंद हुआ था.
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें
03:04 PM IST