इस फार्मा स्टॉक पर बुलिश हुए अनिल सिंघवी, 1 साल में 50% अपसाइड का टारगेट; इस साल पैसा डबल
रेटिंग एजेंसी S&P ने ग्लेनमार्क लाइफ साइंसेंज डील के बाद ग्लेनमार्क फार्मा के लिए आउटलुक स्टेबल से बदलकर पॉजिटिव किया है. मार्केट गुरु अनिल सिंघवी भी इस स्टॉक पर बुलिश हैं और लॉन्ग टर्म निवेशकों को खरीद की सलाह दी है.
Glenmark Pharma Share Price Target: बीते दिनों खबर आई थी कि फार्मा कंपनी ग्लेनमार्क फार्मा ग्लेनमार्क लाइफ साइंसेज में अपनी 75 फीसदी हिस्सेदारी बेचेगी. इस डील के बाद कंपनी का कर्ज का झंझट खत्म हो जाने की उम्मीद है. नतीजन ग्लोबल रेटिंग एजेंसी का इस कंपनी पर भरोसा बढ़ा है. बीते हफ्ते आखिरी कारोबारी सत्र में यह शेयर 10 फीसदी की तेजी के साथ 855 रुपए (Glenmark Pharma Share Price Today) पर बंद हुआ. मार्केट गुरु अनिल सिंघवी भी इस स्टॉक पर बुलिश हैं. अगले 12 महीने के लिहाज से उन्होंने अग्रेसिव टारगेट दिया है.
नेट आधार पर डेट फ्री हो जाएगी कंपनी
ग्लोबल रेटिंग एजेंसी S&P (स्टैंडर्ड एंड पुअर) ने ग्लेनमार्क फार्मा के लिए रेटिंग आउटलुक स्टेबल से अपग्रेड कर पॉजिटिव कर दिया है. ग्लेनमार्क लाइफ में 75% हिस्सा बिक्री के चलते आउटलुक को सुधारा गया है. इस बिक्री से कंपनी को करीब 5650 करोड़ रुपए मिलेंगे. रेटिंग एजेंसी के मुताबिक, कंपनी पर करीब 4400 करोड़ रुपए का कर्ज है. डील के बाद मैनेजमेंट ने भी कहा था कि वह नेट आधार पर कर्ज मुक्त हो जाएगी.
🔸ग्लेनमार्क फार्मा पर पॉजिटिव S&P
— Zee Business (@ZeeBusiness) September 29, 2023
🔸S&P ने कंपनी का आउटलुक स्टेबल से बदलकर पॉजिटिव किया
🔸ग्लेनमार्क लाइफ में 75% हिस्सा बिक्री के चलते आउटलुक सुधारा#GlenmarkPharma #GlenmarkLife @VarunDubey85 pic.twitter.com/USRwqNizlE
कंपनी के मार्जिन में आएगा अच्छा सुधार
ग्लेनमार्क फार्मा के पास करीब 1500 करोड़ रुपए का कैश रिजर्व है. रेटिंग एजेंसी ने कहा कि ग्लेनमार्क फार्मा के रेवेन्यू में लाइफ साइंसेज बिजनेस का योगदान 10-12 फीसदी है. एक-दो तिमाही में इसका असर दिखेगा. उसके बाद कंपनी हेल्दी ग्रोथ दर्ज करेगी. ब्रोकरेज ने कहा कि 2025 तक कंपनी का मार्जिन 18 फीसदी तक पहुंच जाने की उम्मीद है. इसके अलावा कंपनी का कैपेक्स भी घट जाने की उम्मीद है.
Glenmark Pharma Share Price Target
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
मार्केट गुरु अनिल सिंघवी इस स्टॉक को लेकर बुलिश हैं और 1 साल के लिहाज से निवेश की सलाह दे रहे हैं. 21 सितंबर को डील का ऐलान किया गया था. उस समय शेयर 850 रुपए पर था. अगले चार कारोबारी सत्र में यह घटकर 760 रुपए पर आ गया. बीते तीन कारोबारी सत्रों में स्टॉक वहां से करीब 100 रुपए बढ़कर 855 रुपए पर पहुंच गया है. मार्केट गुरु ने 1200 रुपए का लॉन्ग टर्म टारगेट दिया है. वर्तमान स्तर से यह 50 फीसदी ज्यादा है.
Glenmark Pharma Share Price History
ग्लेनमार्क फार्मा के स्टॉक प्रदर्शन की बात करें तो 1 हफ्ते में 6.5 फीसदी, एक महीने में 13 फीसदी, तीन महीने में 26 फीसदी, इस साल अब तक 101 फीसदी, एक साल में 121 फीसदी का रिटर्न दिया है.
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें
10:11 AM IST