कैश मार्केट से अनिल सिंघवी को पसंद आया ये दिग्गज शेयर, कहा- निवेश के नजरिए से धीरे-धीरे खरीदें
Anil Singhvi Stock of the day: मार्केट गुरु अनिल सिंघवी ने आज स्टॉक ऑफ द डे में कैश मार्केट से आवास फाइनेंसरीज (Aavas Financiers) को खरीदारी के लिए चुना है. यह शेयर आकर्षक वैल्युएशन पर नजर आ रहा है.
Anil Singhvi Stock of the Day
Anil Singhvi Stock of the Day
Anil Singhvi Stock of the day: बेहतर ग्लोबल संकेतों का असर शेयर बाजार में गुरुवार (7 मार्च) को देखने को मिल सकता है. मार्केट गुरु अनिल सिंघवी ने कहा कि कल की शानदार रिकवरी से बाजार में कॉन्फिडेंस लौटा है. बाजार की मौजूदा रैली के बीच अनिल सिंघवी ने आज स्टॉक ऑफ द डे में कैश मार्केट से आवास फाइनेंसरीज (Aavas Financiers) को खरीदारी के लिए चुना है. यह शेयर आकर्षक वैल्युएशन पर नजर आ रहा है. इसे इंट्राडे के अलावा निवेश के नजरिए से भी खरीदा जा सकता है.
Aavas Financiers: नोट करें आज के टारगेट
मार्केट गुरु अनिल सिंघवी ने कैश मार्केट से Aavas Financiers को चुना है. उन्होंने कहा कि स्टॉक में 1355 का स्टॉपलॉस रखना है. इसके तीन टारगेट 1425, 1440 और 1455 के लिए खरीदार करने की सलाह है.
क्यों खरीदें Aavas Financiers
मार्केट गुरु अनिल सिंघवी का कहना है, इस शेयर में एक समय में 3000 रुपये के आसपास का भी हाई बना चुका है. बीते 2 साल में शेयर में अच्छा खासा करेक्शन आया है. अब धीरे-धीरे बिजनेस में तेजी आ रही और बैलेंस शीट चुस्त-दुरुस्त होती दिख रही है. वैल्युएशन पर इन लेवल के आसपास आकर्षक हो चुके हैं. कुछ बड़े ब्रोकरेज इस पर बुलिश हैं. इस स्टॉक को धीरे-धीरे अकम्युलेट करने और पोर्टफोलियो में रखने का समय आ गया है. इस शेयर में अच्छा पैसा बनाने का मौका मिल सकता है. निवेश के नजरिए से धीरे-धीरे खरीदारी करने की राय है.
09:23 AM IST