Adani Group के इन 5 स्टॉक्स में लगे लोअर सर्किट, 20% तक लुढ़के शेयर
Adani Group के शेयरों में आज भारी हलचल है. अदानी ट्रांसमिशन, अदानी ग्रीन एनर्जी , अदानी टोटल गैस में 20-20 फीसदी की गिरावट आई है और लोअर सर्किट लगा है. अदानी पावर और अदानी विल्मर में भी 5-5 फीसदी की गिरावट के साथ लोअर सर्किट लगा है.
Adani Group के शेयरों में आज भारी उठापटक है. ग्रुप के पांच स्टॉक्स में 20 फीसदी का लोअर सर्किट लगा है. Adani Total Gas 20 फीसदी टूटकर 2342 रुपए, Adani Transmission 20 फीसदी टूटकर 1611 रुपए, Adani Green Energy 20 फीसदी टूट कर 1189 रुपए के स्तर पर है. अदानी ग्रीन 52 हफ्ते के निचले स्तर पर है. इसके अलावा Adani Power 5 फीसदी टूटकर 235 रुपए और Adani Wilmar 5 फीसदी टूटकर 491 रुपए पर हैं. इन पांचो स्टॉक्स में लोअर सर्किट लगा है. आज सुबह कारोबार के दौरान चार शेयर- अदानी एंटरप्राइजेज, एसीसी, अंबुजा और अदानी पोर्ट्स में 10 फीसदी का अपर सर्किट लगा था. दोपहर में यह तेजी गायब हो चुकी है.
Adani Enterprises में 2 फीसदी की गिरावट
दोपहर 2 बजे कारोबार के दौरान Adani Enterprises के शेयर में 2 फीसदी की गिरावट है और यह 2700 रुपए के स्तर पर है. यह एफपीओ प्राइस के नीचे है. आज Adani Enterprises FPO का दूसरा दिन है. मंगलवार को इस एफपीओ का आखिरी दिन है. हिंडनबर्ग रिपोर्ट के बीच शुक्रवार को इस एफपीओ को पहले दिन केवल 1 फीसदी सब्सक्रिप्शन मिला था.
अंबुजा सीमेंट्स 7% तक टूटा
इसके अलावा Adani Ports में भी 4 फीसदी की गिरावट है और यह 570 रुपए के स्तर पर है. ACC में भी 4 फीसदी की गिरावट है और यह 1800 रुपए के स्तर पर है. Ambuja Cements में करीब 7 फीसदी की गिरावट है और यह 358 रुपए के स्तर पर है.
ACC, Ambuja Cements में 10 फीसदी की तेजी
TRENDING NOW
सुबह में कारोबार के दौरान अदानी ग्रुप कंपनी ACC और Ambuja Cements में 10-10 फीसदी का अपर सर्किट लगा था. एसीसी का शेयर 2067 रुपए के स्तर पर पहुंच गया. Ambuja Cements 413 पर पहुंच गया. शुक्रवार को अंबुजा सीमेंट 17.33 फीसदी गिरावट के साथ बंद हुआ था. छह कारोबारी सत्रों से लगातार इस शेयर में गिरावट थी. शुक्रवार को ACC में 13.20 फीसदी की गिरावट दर्ज की गई थी. उससे पहले कारोबारी सत्र में इस स्टॉक में 7.28 फीसदी की कमजोरी दर्ज की गई.
#EditorsTake#AdaniGroup के शेयरों में अब क्या होगा?#AdaniFPO को कैसा मिलेगा रिस्पॉन्स?
— Zee Business (@ZeeBusiness) January 30, 2023
बाजार में तेजी के लिए अदानी ग्रुप के शेयर कितने अहम?
Adani Group के निवेशक जरुर देखें #AnilSinghvi का ये वीडियो....#HindenbergResearch #ADANIENT
📺 LIVE - https://t.co/hNuD1F4Ai6 pic.twitter.com/UawSO15rEB
अदानी पोर्ट में लगा अपर सर्किट
अदानी पोर्ट (Adani Ports and Special Economic Zone) में भी आज अपर सर्किट लगा. यह 10 फीसदी उछाल के साथ 656 रुपए पर पहुंच गया. शुक्रवार को इस स्टॉक में 16.29 फीसदी की गिरावट दर्ज की गई थी. बीते छह कारोबारी सत्रों से लगातार इस स्टॉक में गिरावट रही है.
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें
03:22 PM IST