हर शेयर पर हो सकता है ₹90 तक का फायदा, बिड़ला ग्रुप की दमदार कंपनी पर ब्रोकरेज बुलिश
Birla Group Stock to Buy: ब्रोकरेज फर्म एंटिक स्टॉक ब्रोकिंग (Antique Broking) ने रडार पर यह स्टॉक आया है. ब्रोकरेज का कहना है कि कंपनी का ग्रोथ आउटलुक बेहतर है. ग्लोबल मार्केट सपोर्टिव नजर आ रहा है. सालभर में स्टॉक करीब 60 फीसदी उछल चुका है.
Birla Group Stock to Buy
Birla Group Stock to Buy
Birla Group Stock to Buy: आदित्य बिड़ला ग्रुप की कंपनी हिंडाल्को इंडस्ट्रीज (Hindalco Industries) के स्टॉक में एक बार फिर दमदार एक्शन देखने को मिल सकता है. कंपनी का शेयर बुधवार (11 जून) को हल्की तेजी के साथ कारोबार कर रहा है. ब्रोकरेज फर्म एंटिक स्टॉक ब्रोकिंग (Antique Broking) के रडार पर यह स्टॉक आया है. ब्रोकरेज का कहना है कि कंपनी का ग्रोथ आउटलुक बेहतर है. ग्लोबल मार्केट सपोर्टिव नजर आ रहा है. सालभर में स्टॉक करीब 60 फीसदी उछल चुका है.
Hindalco Industries: ₹764 अगला टारगेट
एंटिक ब्रोकिंग ने हिंडाल्को इंडस्ट्रीज पर खरीदारी की सलाह दी है. साथ ही प्रति शेयर टारगेट प्राइस 764 रुपये रखा है. 11 जून 2024 को शेयर का भाव 674 पर बंद हुआ था. इस तरह, मौजूदा भाव से स्टॉक में आगे प्रति शेयर 90 रुपये या करीब 14 फीसदी का उछाल आ सकता है.
हिंडाल्को इंडस्ट्रीज (Hindalco Industries Share Price History) के स्टॉक की परफॉर्मेंस देखें तो बीते एक साल में शेयर 60 फीसदी से ज्यादा रिटर्न दे चुका है. बीते 6 महीने में शेयर 28 फीसदी उछल चुका है. 2024 में अब तक शेयर का रिटर्न 10 फीसदी रही.
Hindalco Industries: क्या है ब्रोकरेज की राय
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
ब्रोकरेज हाउस का कहना है कि मजबूत नॉन-फेरस कीमतें और कम लागत से प्रॉफिटेबिलिटी को सपोर्ट मिलेगा. चालू वित्त वर्ष की पहली तिमाही में अब तक (1QFY25) औसत LME एल्युमीनियम स्पॉट कीमत 2,542 डॉलर प्रति टन है, जोकि 4QFY24 के 2200 डॉलर प्रति टन के औसत प्राइस से 15.6 फीसदी ज्यादा है. जबकि 1QFY24 में यह कीमत 2260 डॉलर प्रति टन थी. चीन की अर्थव्यवस्था में रिवाइवल के बीच ग्लोबल सप्लाई सख्त होने से कीमतों को सपोर्ट मिल रहा है. इसके अलावा पश्चिमी देशों से डिमांड रिकवरी के बीच अमेरिकी-ब्रिटेन की ओर से रूस के मेटल पर प्रतिबंध का भी असर कीमतों पर है. इनपुट लागत में आगे नरमी आने की उम्मीद है.
ब्रोकरेज का कहना है, हिंडाल्को के इंटीग्रेटेड ऑपरेशंस और फाइनेंशियल स्थिति (FY24 के आखिर तक भारत बिजनेस का नेट कैश 3440 करोड़ रुपये) बेहतर है. एल्युमीनियम में सक्रिय हेजिंग, मीडियम टर्म नोवेलिस गाइडेंस, कॉपर सेगमेंट की सुधरी परफॉर्मेंस और बेहतर डाउनस्ट्रीम एल्युमीनियम ऑपरेशंस से मुनाफा बढ़ेगा. स्टॉक पर BUY की रेटिंग बरकरार है. SoTP बेस्ड टारगेट 764 (6.5x FY26E EV/EBITDA मल्टीपल) रखा है.
(डिस्क्लेमर: यहां शेयर में खरीदारी की सलाह ब्रोकरेज ने दी है. ये जी बिजनेस के विचार नहीं हैं. निवेश से पहले अपने एडवाइजर से परामर्श कर लें.)
01:22 PM IST