दौड़ने को तैयार हैं ये 5 शेयर, ब्रोकरेज ने दी तुरंत खरीदने की राय, चेक करें टारगेट
घरेलू ब्रोकरेज फर्म मोतीलाल ओसवाल फाइनेंशियल सर्विसेज ने खरीदारी के लिए प्राइवेट सेक्टर की 5 कंपनियों के शेयरों को पिक किया है.
शेयर बाजार की रिकॉर्डतोड़ रैली में कमाई का मौका है. बाजार की हलचल में चुनिंदा शेयर तेजी के लिए बिल्कुल तैयार है. घरेलू ब्रोकरेज फर्म मोतीलाल ओसवाल फाइनेंशियल सर्विसेज ने खरीदारी के लिए प्राइवेट सेक्टर की 5 कंपनियों के शेयरों को पिक किया है. इन शेयरों में Brigade Ent, L&T, Lemon Tree, ICICI Bank और HCL Tech के शेयर शामिल हैं. इन शेयरों को लॉन्ग टर्म के लिए खरीदारी की राय दी है.
1) Brigade Ent
Brigade Ent के स्टॉक पर ब्रोकरेज फर्म MOFSL ने खरीदारी की रेटिंग दी है. प्रति शेयर टारगेट 1,250 रुपये है. 23 फरवरी 2024 को शेयर का भाव 1004.35 रुपये पर था.
2) L&T
इंफ्रा सेक्टर की सबसे बड़ी कंपनी L&T के शेयर पर घरेलू ब्रोकरेज फर्म ने भरोसा जतया है. शेयर पर खरीदारी की राय दी है. शेयर पर 4200 रुपए का टारगेट है. शेयर 23 फरवरी 2024 को 3389.80 रुपये पर बंद हुआ था.
3) Lemon Tree
TRENDING NOW
Gold-Silver Price Diwali: दिवाली पर सस्ता हुआ सोना, चांदी में भी आई गिरावट, यहां चेक करें लेटेस्ट रेट
1 नवंबर से बदल जाएंगे Credit Card के नियम: SBI और ICICI Bank ने किए नए बदलाव, जानिए आप पर क्या होने वाला है असर
BSNL का साथ देने आगे आई Tata Group की ये दिग्गज कंपनी, कर दिया ऐसा काम कि यूजर्स खुद बोलेंगे- थैंक्यू!
बाजार बंद होते ही Tata ग्रुप की इस कंपनी ने पेश किए दमदार नतीजे, 265% बढ़ा मुनाफा, कल शेयर में दिखेगा एक्शन
Lemon Tree के स्टॉक पर ब्रोकरेज फर्म ने स्टॉक पर खरीदारी की रेटिंग दी है. प्रति शेयर टारगेट 170 रुपये का दिया है. 23 फरवरी 2024 को शेयर का भाव 141.70 रुपये रहा था.
4) ICICI Bank
ICICI Bank के स्टॉक पर ब्रोकरेज फर्म MOFSL ने खरीदारी की रेटिंग को बरकरार रखा है. प्रति शेयर टारगेट 1230 रुपये है. 23 फरवरी 2024 को शेयर का भाव 1061.20 रुपये था.
5) HCL Tech
IT सेक्टर के स्टॉक HCL Tech पर ब्रोकरेज फर्म MOFSL ने खरीदारी की सलाह दी है. प्रति शेयर टारगेट 1880 रुपये है. 23 फरवरी 2024 को शेयर का भाव 1665.70 रुपये था.
(डिस्क्लेमर: यहां स्टॉक्स में निवेश की सलाह ब्रोकरेज हाउस द्वारा दी गई है. ये जी बिजनेस के विचार नहीं हैं. निवेश से पहले अपने एडवाइजर से परामर्श कर लें.)
07:46 AM IST