इन्वेस्टर्स के लिए गिरावट में खरीदारी का मौका; अनिल सिंघवी ने कैश मार्केट से चुने ये 4 शेयर, नोट कर लें टारगेट-स्टॉपलॉस
Stock Of The Day: मार्केट गुरु अनिल सिंघवी ने कहा कि एकतरफा तेजी के बाद बाजार कंसोलिडेशन के मूड में है. ऐसे में इन्वेस्टर्स के लिए गिरावट में खरीदारी का मौका रहेगा. इसलिए अनिल सिंघवी ने खरीदारी के लिए 4 शेयरों को पिक किया है.
Stock Of The Day: शेयर बाजार में मिलेजुले ग्लोबल संकेतों के चलते जोरदार एक्शन देखने को मिल सकता है. मार्केट गुरु अनिल सिंघवी ने कहा कि एकतरफा तेजी के बाद बाजार कंसोलिडेशन के मूड में है. ऐसे में इन्वेस्टर्स के लिए गिरावट में खरीदारी का मौका रहेगा. इसलिए अनिल सिंघवी ने खरीदारी के लिए 4 शेयरों को पिक किया है. इन शेयरों में India Glycol, Devyani International, Dixon Tech और Sansera Engineering शेयर शामिल हैं.
कैश मार्केट के 4 शेयरों में बनेगा मुनाफा
अनिल सिंघवी ने कहा कि कैश मार्केट में Sansera Engineering का शेयर खरीदें. इंट्राडे में शेयर 965, 975 और 990 रुपए का टारगेट टच कर सकता है. इसे 936 रुपए के स्टॉपलॉस के साथ खरीदें. उन्होंने कहा कि ऑटो एंसिलरीज स्टॉक्स अच्छा कर रहे. ट्रेडिंग के लिए वैल्युएशंस भी आकर्षक हैं.
ब्रोकरेज ने भी जताया भरोसा
कैश मार्केट से एक और शेयर Dixon Tech भी पसंद है. मार्केट गुरु ने कहा कि शेयर को 6240 रुपए के स्टॉपलॉस के साथ खरीदें. शेयर पर 6355, 6395 और 6445 रुपए का अपसाइड टारगेट है. ग्लोबल ब्रोकरेज फर्म CLSA ने भी शेयर आउटपरफॉर्म रेटिंग को बरकरार रखा है. साथ ही शेयर पर टारगेट बढ़ाकर 7070 रुपए कर दिया है, जोकि 5675 रुपए था.
19th December | आज की स्ट्रैटेजी#MarketStrategy #Nifty #BankNifty #tradingstrategy
— CA Anil Singhvi Zee Business (@AnilSinghvi_) December 19, 2023
📺Zee Business Live : https://t.co/xP4aoLcdUW pic.twitter.com/oUlaIZoPge
बड़े ऑर्डर के चलते फोकस में शेयर
TRENDING NOW
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
Intraday में बनेगा तगड़ा पैसा! पोर्टफोलियो में रख लें ये 5 शेयर, एक्सपर्ट ने बताया टारगेट और स्टॉप लॉस
अनिल सिंघवी ने कहा कि India Glycols में खरीदारी करें. इसे 690 रुपए के स्टॉपलॉस के साथ खरीदें. शेयर ऊपर में 715, 722 और 730 रुपए का लेवल टच करेगा. कंपनी ऑर्डर के चलते फोकस में है. इसे सरकारी ऑयल मार्केट कंपनियों से 1164 करोड़ रुपए का ऑर्डर मिला है.
थाईलैंड मार्केट में एंट्री से एक्शन में रहेगा स्टॉक
मार्केट गुरु ने Devyani International के शेयर में भी खरीदारी की राय दी है. शेयर को 180 रुपए के स्टॉपलॉस से खरीदें. शेयर ऊपर में 187, 190 और 194 रुपए का लेवल टच कर सकता है. दरअसल, कंपनी थाईलैंड मार्केट में एंट्री करने जा रही, जिसके चलते फोकस में है.
09:03 AM IST