अनिल सिंघवी ने खरीदारी के लिए 3 शेयर चुने, कहा- इंट्राडे के लिए खरीदें; जानें टारगेट और स्टॉपलॉस
Stock Of The Day: मार्केट गुरु अनिल सिंघवी ने कहा कि सपोर्ट लेवल पर गिरावट की स्ट्रैटेजी रखें. इसलिए इंट्राडे में खरीदारी के लिए उन्होंने कैश मार्केट से 3 शेयरों को चुना है, जोकि तगड़ा कमाई करा सकते हैं.
Stock Of The Day: शेयर बाजार अच्छे ग्लोबल संकेतों के चलते मजबूत शुरुआत कर सकता है. बाजार के प्रमुख इंडेक्स हरे निशान में खुल सकते हैं. मार्केट गुरु अनिल सिंघवी ने कहा कि सपोर्ट लेवल पर गिरावट की स्ट्रैटेजी रखें. इसलिए इंट्राडे में खरीदारी के लिए उन्होंने कैश मार्केट से 3 शेयरों को चुना है, जोकि तगड़ा कमाई करा सकते हैं. अनिल सिंघवी ने आज खरीदारी के लिए Subros, Lloyd metals और Saregama के शेयर पर बुलिश राय दी है.
सरकार के फैसले का इस शेयर को होगा फायदा
अनिल सिंघवी ने कहा कि कैश मार्केट से Subros का शेयर खरीदें. शेयर को 444 रुपए का स्टॉपलॉस के साथ खरीदें. शेयर पर 460, 465 और 470 रुपए का अपसाइड टारगेट दिया है. उन्होंने कहा कि 2025 से ट्रक ड्राइवर्स के केबिन में AC अनिवार्य हो जाएगा, जिसका फायदा कंपनी को मिलेगा. साथ ही रेलवे से 25 करोड़ रुपए का ऑर्डर मिला है. ऐसे में शेयर इंट्राडे में तेजी दिखाएगा.
11th December | Stock of the day#subros #Saregama #Lloyds #StockToWatch
— CA Anil Singhvi Zee Business (@AnilSinghvi_) December 11, 2023
Zee Business Live : https://t.co/8mxDIXMnBx pic.twitter.com/WsT6rX4Rkg
खरीदें Lloyd Metals का शेयर
कैश मार्केट से दूसरा शेयर Lloyd Metals है, जिस पर अनिल सिंघवी ने खरीदारी की सलाह दी है. उन्होंने कहा कि शेयर को 603 रुपए के स्टॉपलॉस के साथ खरीदें. इंट्राडे में शेयर का भाव 623, 630 और 640 रुपए का अपसाइड लेवल टच कर सकता है. शेयर के लिए बड़ा ट्रिगर बड़ा एक्सपेंशन प्लान है. बता दें कि कंपनी के बोर्ड ने बड़े विस्तार योजना को मंजूरी दे दी है.
एंटरटेनमेंट स्टॉक्स दौड़ने को तैयार
TRENDING NOW
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
Intraday में बनेगा तगड़ा पैसा! पोर्टफोलियो में रख लें ये 5 शेयर, एक्सपर्ट ने बताया टारगेट और स्टॉप लॉस
मार्केट गुरु ने खरीदारी के लिए तीसरा शेयर Saregama का शेयर पिक किया है. शेयर को 367 रुपए के स्टॉपलॉस के साथ खरीदने की राय है. शेयर ऊपर में 380, 385 और 388 रुपए का लेवल टच कर सकता है. उन्होंने कहा कि एंटरटेनमेंट शेयर अच्छे दिख रहे हैं. निवेशकों से इन शेयरों में मजबूत इंटरेस्ट देखने को मिल रहा है.
09:03 AM IST