बजट के दिन खरीदारी अनिल सिंघवी ने चुने 3 शेयर, नोट कर लें टारगेट और स्टॉपलॉस
मार्केट गुरु अनिल सिंघवी ने कहा कि आज सेक्टर और स्टॉक स्पेसिफिक पर फोकस करने की सलाह है. बजट के दिन खरीदारी के लिए 3 शेयरों को पिक किया है.
Stock Of The Day: शेयर बाजार में जबरदस्त एक्शन देखने को मिल सकता है. बजट और फेड पॉलिसी के चलते में हलचल रहेगी. इस उतार-चढ़ाव में कमाई का भी मौका है. मार्केट गुरु अनिल सिंघवी ने कहा कि आज सेक्टर और स्टॉक स्पेसिफिक पर फोकस करने की सलाह है. बजट के दिन खरीदारी के लिए 3 शेयरों को पिक किया है.
FMCG सेक्टर का ये शेयर खरीदें
मार्केट गुरु अनिल सिंघवी Godrej Consumers Fut को खरीदें. शेयर को 1155 रुपए के स्टॉपलॉस के साथ खरीदें. शेयर पर 1180 और 1200 रुपए का टारगेट है. कंपनी ने FMCG सेक्टर में जबरदस्त नतीजे जारी किए हैं. इंडिया वॉल्युम ग्रोथ 5% रही. इसके चलते शेयर में तेजी देखने को मिल सकती है.
सीमेंट स्टॉक बरसाएगा पैसा
अनिल सिंघवी ने कहा कि वायदा बाजार से Shree Cement Fut का शेयर खरीदें. शेयर दमदार नतीजों के चलते उछाल दिखा सकता है. उन्होंने कहा कि शेयर को 28100 रुपए का स्टॉपलॉस के साथ खरीदें. शेयर पर 28575 और 29000 रुपए का टारगेट है. अनिल सिंघवी ने कहा कि सीमेंट कंपनी ने सभी पैरामीटर पर अच्छे नतीजे पेश किए हैं.
दमदार नतीजों का दिखेगा असर
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
मार्केट गुरु वायदा बाजार से Info edge Fut को भी खरीदारी के लिए चुना है. शेयर पर 5030 रुपए का स्टॉपलॉस लगाकर खरीदें. शेयर पर 5150, 5240 और 5400 रुपए का टारगेट है. ई-कॉमर्स कंपनी ने दिसंबर तिमाही में जबरदस्त प्रदर्शन किया है.
Info edge का जोमैटो में 13.7% हिस्सेदारी और PB Fintech में 13.3% हिस्सेदारी है. PB Fintech ने भी धमाकेदार नतीजे जारी किए. इसके अलावा Zomato से दमदार नतीजों की उम्मीद है. इसके चलते शेयर में आज जोरदार एक्शन देखने को मिल सकता है.
09:06 AM IST