कमजोर बाजार में ट्रेड के लिए 2 शेयर, जानें अनिल सिंघवी की स्टॉक स्ट्रैटेजी, TCS पर भी दी राय
बाजार पर मिडिल ईस्ट में एक और युद्द का असर है. मार्केट गुरु अनिल सिंघवी ने कहा कि ईरान-इजरायल का तनाव ज्यादा चिंताजनक नहीं हैं. अब तक हालात काबू में हैं.
शेयर बाजार में कमजोर ग्लोबल संकेतों के चलते तेज करेक्शन देखने को मिल रहा. बाजार पर मिडिल ईस्ट में एक और युद्द का असर है. मार्केट गुरु अनिल सिंघवी ने कहा कि ईरान-इजरायल का तनाव ज्यादा चिंताजनक नहीं हैं. अब तक हालात काबू में हैं. उन्होंने इंट्राडे ट्रेड के लिए 2 शेयरों को पिक किया है. इनमें Exide Ind और Maruti Suzuki के शेयर शामिल हैं. साथ ही चौथी तिमाही के नतीजों के बाद TCS पर स्ट्रैटेजी दी है.
कमजोर बाजार में करें खरीदारी
मार्केट गुरु अनिल सिंघवी ने वायदा बाजार में Exide Fut को खरीदने की राय दी है. शेयर को 390 रुपए के स्टॉपलॉस के साथ खरीदें. शेयर पर 410 और 418 रुपए का टारगेट दिया है. शेयर बैन से बाहर आ जाएगा. ग्लोबल ब्रोकरेज फर्म मॉर्गन स्टैनली ने खरीदारी की रेटिंग दी है. शेयर पर टारगेट बढ़ाकर 485 रुपए कर दिया है.
बिकवाली के लिए ये शेयर
अनिल सिंघवी ने बिकवाली के लिए ऑटो सेक्टर से मारुति सुजुकी Fut को पिक किए हैं. शेयर को 12370 रुपए के स्टॉपलॉस के साथ बेचें. स्टॉक पर टारगेट 12050, 11940 और 11800 रुपए का है. कमोडिटी कंज्युमर्स कमजोर नजर आ रहे हैं.
TCS पर शेयर पर राय
TRENDING NOW
मार्केट गुरु अनिल सिंघवी ने कहा कि मार्च तिमाही में TCS के नतीजे मिले-जुले रहे. कंपनी के मार्जिन मजबूत रहे और TVC पॉजिटिव रही. आय का आंकड़ा उम्मीद से कम रहा. कंपनी में कर्मचारियों के संख्या कम होना भी निगेटिव है. हालांकि, मैनेजमेंट कमेंट्री स्टेबल हैं. TCS फ्यूचर्स के लिए सपोर्ट लेवल 3980, 3955 और 3915 रुपए का है, जबकि ऊपरी लेवल 4045, 4075 और 4110 रुपए है.
09:34 AM IST