बाजार खुलते ही खरीदें Delta Corp और Tilaknagar Ind का शेयर, अनिल सिंघवी ने दी खरीदारी की राय
Anil Singhvi Stock tips:मार्केट गुरु अनिल सिंघवी ने कहा कि निवेशकों को दिसंबर की शुरुआत हल्की पोजीशन के साथ करनी चाहिए. निफ्टी के रोलओवर काफी कम 73% पर है.
Anil Singhvi Stock tips: शेयर बाजार में शुक्रवार को जोरदार खरीदारी देखने को मिल सकती है. बाजार के प्रमुख इंडेक्स हरे निशान में खुलने के संकेत हैं. मार्केट गुरु अनिल सिंघवी ने कहा कि ग्लोबल संकेत पॉजिटिव हैं. दमदार घरेलू आर्थिक आंकड़ों और अमेरिकी बाजारों में लौटी तेजी से जोश भरेगा. उन्होंने इंट्राडे में खऱीदारी के लिए 2 शेयरों को पिक किए हैं, जोकि खबरों के दम पर फोकस में हैं.
Delta Corp में लगाएं पैसा
मार्केट गुरु ने वायदा बाजार से Delta Corp Fut में खरीदारी की राय दी है. उन्होंने कहा कि शेयर को 140 रुपए के स्टॉपलॉस के साथ खरीदें. शेयर पर 147, 150 और 155 रुपए का अपसाइड टारगेट है. दरअसर गेमिंग कंपनी को GST डिमांड मामले में कंपनी को राहत मिली है. कलकत्ता हाईकोर्ट से 6000 करोड़ रुपए के GST डिमांड मामले में राहत मिली है.
Tilaknagar Ind खरीदें
अनिल सिंघवी ने कहा कि कैश मार्केट से Tilaknagar Industries का शेयर खरीदें. शेयर को 250 रुपए के स्टॉपलॉस के साथ खरीदें. शेयर ऊपर में 272, 278 और 285 रुपए का टच कर सकता है. बता दें कि प्रोमोटर्स ने 1.92 करोड़ गिरवी शेयर छुड़ाए हैं, जोकि 9.98% हिस्सेदारी है. यानी अब कोई शेयर गिरवी नहीं है. खबर का असर शेयर पर देखने को मिल सकता है.
नई सीरीज के लिए मार्केट गुरु की सलाह
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
मार्केट गुरु अनिल सिंघवी ने कहा कि निवेशकों को दिसंबर की शुरुआत हल्की पोजीशन के साथ करनी चाहिए. निफ्टी के रोलओवर काफी कम 73% पर है. उन्होंने कहा कि आमतौर पर दिसंबर सीरीज मिली-जुली रहती है. चुंकि चुनावी सीजन चल रहा है तो निवेशक नतीजों के बाद सीरीज के लिए Buy on dips यानी गिरावट में खरीदारी की रणनीति रखें.
09:04 AM IST